भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, जब वो मैदान में उतरते है तो चौको -छक्को का तूफान ला देते है, और अपने फैंस का दिन बना देता है. ऐसा ही कुछ सोमवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गये IPL 2023 के छठे मैच में देखने को मिला है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दे की बीते सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मैच चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में CSK के कप्तान और लाखो- करोड़ो फैंस के दिलो की धडकन महेंद्र सिंह धोनी पारी के आखरी ओवर में मैदान में उतरे, और इसी ओवर में इन्होने दो आतिशी छक्के लगाकर फैंस का दिन बना दिया.
अब इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे की इस मैच में भी चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कांवे की जोड़ी मैच की ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरी और पहली गेंद से ही तूफानी बल्लेबाजी करनी शुरू की और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत देने का काम किया. इसमें जहाँ गायकवाड़ ने 57 रन की आतिशी पारी खेली तो वही कांवे ने भी 47 रन बनाये.
इसके बाद अम्बाती रायडू ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाये और टीम के स्कोर में 27 रन का योगदान दिया. वही, जब रवीन्द्र जड़ेजा पारी के 20 वें ओवर की पहली गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए तब महेंद्र सिंह धोनी मैदान में आये, जिसके बाद पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा. और तब धोनी ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर दो हवाई छक्के जड़ दिए. हालाँकि, अगली ही गेंद पर धोनी कैच आउट का शिकार हो गये है, लेकिन उन्होंने अपने इन दो शॉट्स से ही फैंस का दिन बना दिया.
A treat for the Chennai crowd! 😍@msdhoni is BACK in Chennai & how 💥#TATAIPL | #CSKvLSG
WATCH his incredible two sixes 🔽 pic.twitter.com/YFkOGqsFVT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
बनाया ये महा रिकॉर्ड:-
इसी के साथ बता दे की धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन भी पुरे कर लिए है और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गये है. जी हां, बता दे की धोनी ने 2008 से लेकर अब 2023 तक IPL में 236 मैच खेले हैं.
इन 236 मैच की 208 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 39.09 की औसत और 135.53 की स्ट्राइक रेट से 5,004 रन बनाए हैं. इसमें इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 84* रन रहा है. ये कुल मिलाकर 80 बार नाबाद रहते हुए अब तक 24 अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा इन्होने आईपीएल में 347 चौके और 232 छक्के भी अपने नाम कर लिए है.