बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुए बाबर आजम, लेकिन कर गये ये बड़ा कारनामा.. विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ धोनी – गांगुली को भी पछाड़ा

Photo of author

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों शानदार टच में है, वो लगातार अपनी टीम के लिए तूफानी प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था, वही अब उन्होंने एशिया कप 2023 का आगाज भी शानदार शतक लगाकार किया है. उन्होंने एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ लगभग 150 रन की तूफानी पारी खेली थी.

बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुए बाबर आजम, लेकिन कर गये ये बड़ा कारनामा.. विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ धोनी - गांगुली को भी पछाड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुए बाबर आजम, लेकिन कर गये ये बड़ा कारनामा.. विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ धोनी – गांगुली को भी पछाड़ा

हालाँकि, इन्हें भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, मगर अब इन्होने 6 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये सुपर 4 के पहले मुकाबले में महज 17 रन की पारी खेलकर ही विराट कोहली का एक बड़ा और ख़ास रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है और साथ में महेंद्र सिंह धोनी और गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है.

महज 31 वनडे पारियों में किया ये करिश्मा:-

बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुए बाबर आजम, लेकिन कर गये ये बड़ा कारनामा.. विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ धोनी - गांगुली को भी पछाड़ा

दरअसल, बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इन्होने बांग्लादेश के खिलाफ महज 17 रन बनाये और इस दौरान वनडे में अपने 2000 रन पूरे. ये 2000 रन इन्होने 31 पारियों में पुरे किये. एक्चुअल में ये खास रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 36 पारियों सबसे तेज 2000 रन बनाये थे, मगर अब बाबर आजम ने अपनी 31 वनडे पारियों में 2000 रन का आकड़ा छू लिया है.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज कप्तान एबी डिविलियर्स का नाम आता है. इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चौथे नंबर पर है तो वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क पांचवें स्थान पर हैं. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 पारियों में यह कमाल किया था. जबकि सौरव गांगुली ने 49 वनडे पारी में 2000 रन पूरे किए थे.

Leave a Comment