अब तो मैं भी उसकी मासूका को मिस करने लगा हु…वेस्टइंडीज के हाथों टीम इंडिया को मिली करारी, धवन ने शायरी के जरिये कंसा तंज

Photo of author

एक वक्त था जब शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सलामी बल्लेबाज थे, लगभग हर मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे, मगर अब ये काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. इन्होने अपना आखरी वनडे मुकाबला भी दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उसके बाद से शिखर धवन टीम इंडिया में नजर नहीं आये है. हालाँकि, सभी को उम्मीद थी की उन्हें विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में मौका दिया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्हें विंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया. जबकि शिखर धवन के अंदर अब भी वो ताकत है, जिससे वो अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को जीता सकते है. मगर अब जैसे ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दुसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है उन्होंने एक शायरी के जरिये टीम इंडिया पर तंज कंसा है. जिसमे उन्होंने इनडायरेक्टली कहा है की आ रही है ना मेरी याद. तो चलिए जानते है इसके बारे में..

दरअसल, शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर होने के बाद सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वो आये दिन अपने इन्स्टा पर मजेदार रिल्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं. जोकि बेहद फनी होती है और फैंस उन्हें खूब लाइक और शेयर करते है. ऐसा ही एक विडियो उन्होंने 29 जुलाई को शेयर किया है. जिसमे वो एक डायरी लेकर बेड लेते है और शायरी कह रहे है की-

‘एक दोस्त रोज मुझे उदास शायरी भेजता है… अब तो मैं भी उसकी मासूका को मिस करने लगा हु’

इस विडियो को शेयर करते हुए शिखर धवन कैप्शन में लिखते है ‘क्या आप भी करते हो?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

काफी ब्राइट रहा है धवन का क्रिकेट करियर:-

बात करे शिखर धवन के क्रिकेट करियर की तो इन्होने भारत के लिए 167 वनडे मैच खेलें हैं. जिसमें 6793 रन बनाए हैं.इस दौरान शिखर ने 17 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा 34 टेस्ट और 68 टी-20 मैच खेले है. जिनमे इन्होने क्रमशः 2315 और 1759 रन बनाये है.

 

Leave a Comment

adplus-dvertising