भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युज़वेंद्र चहल की वाइफ आये दिन अपने इन्स्ताग्राम पर अपने डांस की कोई न कोई विडियो पोस्ट करती रहती है, जिन्हें फैंस खुद पसंद करते है और वो कुछ ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. वही, अब उन्होंने अपने इन्स्ताग्राम की स्टोरी पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है, जिसके बाद सोशल मिडिया पर बवाल मच गया है. अब फैंस धनश्री को जमकर ट्रोल कर रहे है.
बता दे की धनश्री ने अपनी इन्स्ताग्राम स्टोरी में जो फोटो शेयर की है उसमे वो किसी खास सख्स के साथ नजर आ रही है. इनकी ये फोटो काफी रोमांटिक भी लग रही है. अब इनकी इन फोटो को देखकर फैंस भड़क गये है, फैंस ने अब धनश्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यहाँ तक की अब फैंस कमेन्ट करके क्रिकेटर चहल को भी कई अतरंगी सलाह दे रहे है.
बता दे की अभी कुछ दिन पहले धनश्री का नाम भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जा रहा था. क्योकि धनश्री और अय्यर को एक साथ कई पार्टी में देखा गया था. धनश्री और अय्यर, शार्दुल ठाकुर की पार्टी में भी साथ गये थे, तब इनके साथ चहल नजर नही आये थे. ऐसे में अब फैंस कह रहे है की चहल और अय्यर से मनभर जाने के बाद, ये सब!
फैंस ने दी ये अतरंगी प्रतिक्रिया:-
Chahal ne iske maje liye
Isne chahal ke paise aur stardom ke benefits liye😝
A contract of Mutual cooperation between both 🤝— Sam (@muh_me_lele__) March 28, 2023
😂😂chahal ko chorh k sbke sath bnayegi
— Lohpurush Tony Stark (@lohpurush_stark) March 28, 2023
Lol, I saw so many posts on her. Kal tak mujhe exactly pta nahi tha ye ladki Kaun hai kya kar rahi hai, and today I hate her. 😂
— Raagita (@raagita_writer) March 28, 2023
Shreyas Iyer se bhi mann bhar gaya kya @DhanshreeVerma9 🙂 https://t.co/vsO5QrfQUo
— Shivani (@shivaniOG) March 27, 2023
Yuzvendra chahal ..indian bowler and his nachniya wife ,dhanashree ,who makes reels with other men incl indian cricketers.
— Opinewise (@opinewise) March 28, 2023
Advice for Chahal… Pregnent her immediately so that she can’t make dance reels with anyone
— Baidurya🇮🇳 (@I_am_Baidurya) March 27, 2023
Kuki dhanshree kisi or ke saath reel bana rhi….feel for u yuzi bhai
— Rupesh (@virginmojito__) March 27, 2023