उधर IPL में बीजी है चहल... इधर पत्नी धनश्री इस खास शख्स के साथ हुई रोमांटिक, तस्वीरे देख भड़के फैंस, क्रिकेटर को ये काम तुरंत करने की दी सलाह

उधर IPL में बीजी है चहल… इधर पत्नी धनश्री इस खास शख्स के साथ हुई रोमांटिक, तस्वीरे देख भड़के फैंस, क्रिकेटर को ये काम तुरंत करने की दी सलाह

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युज़वेंद्र चहल की वाइफ आये दिन अपने इन्स्ताग्राम पर अपने डांस की कोई न कोई विडियो पोस्ट करती रहती है, जिन्हें फैंस खुद पसंद करते है और वो कुछ ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. वही, अब उन्होंने अपने इन्स्ताग्राम की स्टोरी पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है, जिसके बाद सोशल मिडिया पर बवाल मच गया है. अब फैंस धनश्री को जमकर ट्रोल कर रहे है.

बता दे की धनश्री ने अपनी इन्स्ताग्राम स्टोरी में जो फोटो शेयर की है उसमे वो किसी खास सख्स के साथ नजर आ रही है. इनकी ये फोटो काफी रोमांटिक भी लग रही है. अब इनकी इन फोटो को देखकर फैंस भड़क गये है, फैंस ने अब धनश्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यहाँ तक की अब फैंस कमेन्ट करके क्रिकेटर चहल को भी कई अतरंगी सलाह दे रहे है.

बता दे की अभी कुछ दिन पहले धनश्री का नाम भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जा रहा था. क्योकि धनश्री और अय्यर को एक साथ कई पार्टी में देखा गया था. धनश्री और अय्यर, शार्दुल ठाकुर की पार्टी में भी साथ गये थे, तब इनके साथ चहल नजर नही आये थे. ऐसे में अब फैंस कह रहे है की चहल और अय्यर से मनभर जाने के बाद, ये सब!

फैंस ने दी ये अतरंगी प्रतिक्रिया:-

 

Leave a Comment