चहल का होने वाला है दिनेश कार्तिक वाला हाल… धनश्री ने श्रेयस अय्यर की फ़ोटो पर दी KISS, तो इंटरनेट पर मच गया बवाल

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युज्वेंद्र चहल की वाइफ धनश्री को भला कौन नहीं जानता? वो आये दिन अपने सोशल मिडिया पर अपने डांस की कई विडियो डालती रहती, जिनकी वजह से वो मिडिया की सुर्खियों में छाई रहती है. लेकिन पिछले कई महीनो से धनश्री वर्मा, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर मिडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. क्योकि धनश्री और अय्यर एक साथ कई पार्टियों में नजर आ चुके है.

वही, अब एक बार फिर धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर एक साथ एक तस्वीर में नजर आये है, जिसके बाद सोशल मिडिया पर बवाल मच गया है. अब फैंस धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर को जमकर ट्रोल कर रहे है और धनश्री पर  चहल को धोखा देने के आरोप लगा रहे हैं. इसी के साथ फैंस चहल के साथ भी सहानुभूति व्यक्त कर रहे है.

बता दे की हाल ही में खुद धनश्री ने अपने इन्स्तग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमे वो अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही है. लेकिन यदि आप इन तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो इसमें श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे है. ख़ास बात है की धनश्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मेरी क्यूटिज इसी के साथ इन्होने एक kiss इमोजी का भी इस्तेमाल किया.

बताया जा रहा है की यह फोटो चल रहे रमजान में किसी इफ्तार पार्टी की है. अब इस तस्वीर ने धनश्री और श्रेयस अय्यर के बीच रिश्ते को लेकर एक नई हवा देती है और फैंस ट्वीटर पर इन दोनों को खूब ट्रोल कर रहे है. फैंस ने इन दोनों को ट्रोल करते हुए लिखा- चहल के साथ दिनेश कार्तिक वाला हाल होने वाला है श्रेयस अय्यर अगला मुरली विजय निकलेगा, इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- हे भगवान पूरी उम्र कुवारा रखना लेकिन धनश्री जैसी पत्नी मत देना.

इसी के साथ एक यूजर ने चहल को नसीहत देते हुए लिखा,थोड़ा घर पर भी ध्यान दोस सिर्फ मैच खेलने से घर नहीं चलता. अब फैंस इसी तरह की प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

 

 

Leave a Comment

adplus-dvertising