IPL 2023: पंजाब किंग्स को हराकर कोलकाता नाईट राइडर्स ने संजू की राजस्थान के लिए खोदी कब्र, अब ये 4 टीम पहुंचेगी प्ले ऑफ में

Photo of author

आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी ताकत से एक दुसरे के साथ भीड़ रही है. इसी के चलते अब संजू सेमसन की राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वो खबर ये है की बीते सोमवार को नितीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स ने धवन की पंजाब किंग्स को हरा दिया है. अब पंजाब की इस हार के साथ ही पॉइंट टेबल का गणित पूरी तरह से बदल चूका है.

एक नजर अंक तालिका पर डाले तो इस समय हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स 16 पॉइंट के साथ टॉप पर है, इसके बाद दुसरे नंबर पर 13 पॉइंट के साथ धोनी की चेन्नई है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायन्ट्स नंबर 3 पर और संजू सेमसन की राजस्थान रॉयल्स नंबर 4 पर है.

वही, कोलकाता नाइट राइडर्स सोमवार को पंजाब किंग्स को हराकर पांचवे नंबर पर आ गई है. इसके बाद RCB नंबर 6 पर, पंजाब 7 पर, मुंबई 8 पर, हैदराबाद 9 पर और दिल्ली कैपिटल्स सबसे निचे है.

अब देखा जाए तो यदि राजस्थान रॉयल्स एक और मैच हार जाती है, जोकि 11 मई को कोलकाता के खिलाफ ही खेला जाना है तब राजस्थान प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, और यदि अब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स मैच जीतती है तो भी राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होती हुई नजर आ रही है.

अब यदि बात करे सोमवार को पंजाब और कोलकाता के बीच हुए मैच की तो उस मैच में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, और 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये थे और KKR के सामने 180 रन का लक्ष्य सेट किया. इस 180 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा की FIFTY और आंद्र रैसेल की 42 रन की पारी के दम पर 182 रन बनाकर 5 विकेट से मैच को जीत लिया. वही, पंजाब को निराशा का सामना करना पड़ा.

Leave a Comment

adplus-dvertising