भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है, वो अब टी -20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 विकेट लेने वाली पहली और एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गई है. बता दे की इस समय साऊथ अफ्रीका में महिला टी -20 वर्ल्डकप का आयोजन हो रहा है. इसमें बुद्धवार को वेस्टइंडीज और भारत का मुकाबला हुआ. बेशक इस मुकाबले को भी भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार तरीके से 11 गेंद रहते 6 विकेट से जीता. वही, इस मैच में दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.
बता दे की इस मैच में दीप्ती शर्मा ने 4 ओवर गेंदबाजी की जिसमे इन्होने मात्र 15 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये. इसमें इनकी इकॉनमी 3.75 रही है. इस मैच में जब दीप्ती शर्मा ने अपना दूसरा विकेट लिया तभी इन्होने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऐसा करते ही जहाँ इन्होने अपनी सीनियर गेंदबाज पूनम यादव का रिकॉर्ड तोडा तो वही कई भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स को भी पीछे छोड़ दिया.
A big milestone for Indian spinner Deepti Sharma 🌟
She becomes the first India international to reach the landmark in T20Is.
Follow LIVE 📝: https://t.co/kQpGPcjbyu #WIvIND | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/Iq52X69G5Q
— ICC (@ICC) February 15, 2023
चहल- आश्विन- भुवी भी छूटे पीछे:-
जी हां, बता दे की इनकी साथी खिलाडी पूनम यादव ने टी-20 क्रिकेट में अभी तक 98 विकेट हासिल किये है. ऐसे में अब पूनम, दीप्ती के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बन गई है. वही, इस मामले में अब दीप्ति ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम दिग्गज गेंदबाज युज्वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन आश्विन को भी पीछे छोड़ दिया है.
बता दे की टी -20 क्रिकेट में पुरुष में युज्वेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा 91 विकेट है. जबकि भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 विकेट है और रविचंद्रन आश्विन के नाम सिर्फ 72 विकेट ही है. लेकिन अब दीप्ती शर्मा ने इतिहास रच दिया है. अब वो टी -20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 विकेट लेने वाली पहली और एकमात्र भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गई है.