IPL 2023: RR के साथ भिड़ने से ठीक पहले DC को लगा 440 वोल्टस का झटका, सबकुछ छोड़ वापस अपने देश लौट रहा DC का ये सलामी बल्लेबाज

IPL 2023: RR के साथ भिड़ने से ठीक पहले DC को लगा 440 वोल्टस का झटका, सबकुछ छोड़ वापस अपने देश लौट रहा DC का ये सलामी बल्लेबाज

Photo of author

डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 का आगाज एक बुरे सपने की तरह रहा है. इस टीम को पहला झटका कप्तान ऋषभ पन्त के रूप में लगा, उसके बाद इस टीम को सीजन के अपने पहले दोनों मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद DC टीम अंक तालिका में नंबर 8 पर है.

वही, अब RR के साथ भिड़ने से पहले एक बार फिर DC को करारा झटका लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, DC का एक सलामी बल्लेबाज इस IPL को बीच में ही छोड़ अपने देश वापस लौट रहा है. अब इस खबर के बाद DC के फैंस काफी निराश है, क्योकि टीम को हार के साथ इस तरह के झटको को भी झेलना पड़ रहा है.

ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहा ये खिलाडी:-

दरअसल, ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श है. जोकि अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे है. लेकिन गनीमत की बात ये है की वो केवल एक हफ्ते के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे है. इसका कारण ये है की वो अपनी शादी कर रहे है. खबरों के मुताबिक मिशेल मार्श शादी करने के बाद वापस DC के साथ जुड़ेंगे.

अभी तक रहा फ्लॉप प्रदर्शन:-

वैसे आपको बता दे की इस सीजन में अभी तक मिशेल मार्श का प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. इन्होने अभी तक दो मैचो में खेलना का मौका मिला और इन दो मैचो में इन्होने मात्र 4 रन बनाये है. वही, बात करे इनके अब तक के आईपीएल कैरियर की तो इन्होने 31 मैचो में 21 के औसत से कुल 480 रन बनाये है.

वही, आपको बता दे की अब DC को इस सीजन का अपना तीसरा मैच 8 अप्रैल को खेलना है, जोकि RR के खिलाफ बर्सापारा में दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा. अब जहाँ सभी फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित है तो वही दोनों टीमों के खिलाडियों ने भी इस मैच में एक दुसरे से भिड़ने के लये अपनी कमर कस ली है.

Leave a Comment

adplus-dvertising