SL Vs AUS: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में डेविड वार्नर ने किया बड़ा कारनामा, फैंस हुए मुरीद कहा- एक ही दिल कितनी बार जीतोगे डेविड भाई…

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी धूमधाम से खेला जा रहा है आज का मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया है इस मुकाबले से भारतीय क्रिकेट फैंस को कुछ खास फायदा नहीं होने वाला था क्योंकि यह मुकाबला हमारे भारत का नहीं है लेकिन कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी है जो भारतीय फैंस के भी चहेते बने हैं।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की वापसी

David Warner taking covers with ground staff.
David Warner taking covers with ground staff.
David Warner taking covers with ground staff.

कुछ ऐसा ही नजारा 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रहे मुकाबले में देखने को मिला है इस नजारा को देख दुनिया भर के क्रिकेट फैंस और कई क्रिकेटर भी सलाम कर रहे हैं।

दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम 43.3 गेंद में 209 रन का विशाल स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतरीन वापसी की है लगातार हारने के बाद श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह से पटकनी दी है और पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम किया है।

David Warner taking covers with ground staff.

David Warner taking covers with ground staff.
David Warner taking covers with ground staff.

वार्नर(David Warner) के इसी निराले अंदाज पर मरते हैं भारतीय फैंस

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रहे मुकाबले में हल्की बारिश हो गई थी जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए मैच को रोका गया था ऐसे में जब ग्राउंड्समैन मैदान में कवर्स लेकर आ रहे थे उसे समय ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने कुछ ऐसा किया जिसे देख पूरे स्टेडियम के लोग मुरीद हो गए।

David Warner taking covers with ground staff.

David Warner taking covers with ground staff.

मैदान के पिच पर बारिश की बूंदे ना आने की वजह से ग्राउंड स्टाफ जल्दी बाजी में कवर्स मैदान पर लाने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस कार्य को करने में अपना हाथ बढ़ाया और जल्दी-जल्दी पिच पर कवर्स लगाने लगे।

डेविड वार्नर के इस सोच को देख सिर्फ भारतीय फांसी नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग आश्चर्यचकित हो गए, कोने-कोने से जितने भी क्रिकेट दर्शक है वह सभी भरपूर प्यार देना शुरू कर दिया।वार्नर इस निराले अंदाज के वजह से क्रिकेट फैंस मुरीद हो जाते हैं।

Leave a Comment