शनिवार को आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेला गया, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा है.
बता दे की इस मैच में DC ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद LSG टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी और काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन का लक्ष्य रखा. इसमें मेयर्स ने 38 गेंद में 2 चौको और 7 छक्को की मदद से 73 रन बनाये.
वही, जब DC टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तो कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी करनी शुरू की, लेकिन तभी के एल राहुल ने मार्क वुड को गेंद पकड़ा दी. जिसके बाद उन्होंने अपने पहले ही ओवर में शॉ और फिर मिट्चेल मार्श को बोल्ड कर DC की कमर तोड़ने का काम किया.
इसके बाद काफी कोशिश करने पर भी DC मैच में वापसी नहीं कर पाई और इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब इस मैच में मिली हार के बाद DC के कप्तान डेविड वार्नर का बड़ा ब्यान सामने आया है, कप्तान डेविड वार्नर ने अपने ब्यान में मिली हार का सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा-
“यह चुनौतीपूर्ण था, हमने शुरुआत में तेज गेंदबाजो के साथ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ कैच छूटे और मैच वही पहुँच गया, इस समय उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाजी की. इस खेल में मोमेंटम बहुत बड़ी चीज थी, जिसे वुड ने शानदार गेंदबाजी करके हासिल किया, वुड एक बेहतरीन गेंदबाज है और उसने आज रात अपनी प्रतिभा दिखाई.
हमने अच्छी शुरुआत की, गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन मेयर्स ने बेहतरीन पारी खेली, वह बड़ा मजबूत खिलाड़ी है. वार्नर ने कहा पिछली बार मैं 2010-11 में दिल्ली टीम में था, यह धीमा और धीमा था, अब वहां थोड़ी हरी घास है और देर रात में ओस भी आ रही है.”