David Warner: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सभी मुकाबले काफी रोमांचक होता है क्रिकेट फैंस सभी मुकाबले का भरपूर मजा लेते हैं 20 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत बड़ा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम कम बैक करते नजर आई है। डेविड वार्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाज को जमकर पिटाई की है और इन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली रोहित शर्मा सपने में भी नहीं सोच सकते।
पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वार्नर(David Warner) ने बनाया खास रिकॉर्ड
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर बेहतरीन शतकीय पारी खेली, वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वॉर्नर का यह पहला शतक है।
डेविड वार्नर पाकिस्तानी गेंदबाज को जमकर इलाज किया है 14 चौके और 9 छक्के के मदद 124 गेंद में 163 रन की पारी खेल एक इतिहास रच दिया है इन्होंने अपने नाम बहुत ही शानदार रिकार्ड भी दर्ज कर लिया है जो वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है आइए बताते हैं उसे रिकॉर्ड के बारे में।
डेविड वार्नर वर्ल्ड कप में तीन बार डेढ़ सौ से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उनसे पहले वर्ल्ड कप में इतिहास में कोई भी बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं किया है। पिछला वर्ल्ड कप की रिकॉर्ड की बात करूं तो अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने एक से ज्यादा बार ऐसा कारनामा नहीं किया है लेकिन डेविड वार्नर ने तीन बार यह कारनामा कर दिया।
डेविड वार्नर(David Warner) वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए अब तक
इसके अलावा आपको बता दूं कि डेविड वार्नर वर्ल्ड कप में अपना पांचवा शतक भी जड़ दिया है। इस रिकॉर्ड की बात करूं तो रिकी पोंटिंग और कुमार शंकर के साथ तीसरे स्थान पर है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 7 शतक के साथ पहले स्थान पर अभी भी बरकरार है और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 6 शतक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा – 7
- सचिन तेंदुलकर – 6
- रिकी पोंटिंग – 5
- कुमार संगकारा – 5
- डेविड वार्नर – 5