बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका में आया घमंड, दिया बेतुका बयान

बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका में आया घमंड, दिया बेतुका बयान

Photo of author

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कल एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया था जहां इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम अपने काफी सारे प्रमुख खिलाडियों को मिस कर रही थी क्यूंकि वो या तो चोटिल है या उपलब्ध नही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका की टीम ने ही अंतिम एशिया कप का खिताब जीता था और इस बार वो अपने खिताब का बचाव कर रहे है। हालंकि उन्होंने टी20 में ये खिताब जीता था लेकिन इस एशिया कप को भी जीत कर वो एक स्टेटमेंट देने का प्रयास करेंगे।

श्रीलंका ने दर्ज की कमाल की जीत :-

श्रीलंका ने कल खेले गए अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी आसानी से 5 विकेट की जीत दर्ज कर ली है और इस टूर्नामेंट में कमाल की शरूआत हासिल करी है।

दासुन शनाका में आया घमण्ड :-

दासुन शनाका की कप्तानी के आदि श्रीलंका की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है जहां श्रीलंका ने कल एक शानदार जीत अर्जित की वही ये वनडे में उनकी लगातार 11वी जीत थी और श्रीलंका के वनडे कैरियर के इतिहास में ये सबसे लंबी स्ट्रीक है।

मुक़ाबले के बाद दासुन शनाका में घमंड की भावना देखने को मिली जब उनसे पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करी गई। उन्होंने अपने बयान में कहा ” जिस तरह से गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है। विशेष रूप से सामने थीक्षाना, धनंजय और पथिराना जो इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पेचीदा सतह, सदीरा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, आज उनका दिन था। असलांका पिछले 2 वर्षों में उत्कृष्ट रहा है। श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत।

क्या टाइटल बचा पाएंगे श्रीलंका :-

श्रीलंका की टीम इस बार अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी जहां उनके पास इस बार टाइटल डिफेंड करने का काफी अच्छा मौका है। उन्होंने लगातार 11वा मुकाबला जीता है और उनके खिलाड़ी भी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

Leave a Comment

adplus-dvertising