वर्ल्ड कप 2023 का 21 वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। भारत इस मुकबाले के लिए पहले से बेताव था क्योंकी भारतीय टीम को 2019 का बदला जो लेना था और 20 साल से ना जीतने का जो कलंक था वो भी मिटाना था.
भारत और न्यूजीलैंड खेले गए इस मुकाबले में भारत की शानदार जीत हुई,आखिरकार भारतीय टीम ने 2 दशक के लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट में हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट टेबल पर नंबर 1 पर आ गयी, अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ एक मुकाबला ही जीतना है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में न्यूजीलैंड पूरे 50 ओवर में 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 12 गेंद और 4 विकेट रहते 274 रन के टारगेट को हासिल कर लिया।
मोहम्मद शमी( Shami ) ने किया तेज प्रहार
दोनों टीम के बीच खेला गया ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन इस मैच में सातवें आसमान पर रहा। जहां शमी ने पंजा लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी।
विराट कोहली( Virat Kohli) ने खेली शानदार पारी
विराट कोहली ने 95 रन की मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि इन दोनों के कमाल को एक तरफ रख दिया जाए, तो न्यूजीलैंड अपने खिलाड़ी डेरिल मिचेल के शतक की वजह से इस मैच में भारत से हारी। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। आपके मन में सवाल उठ रहा होगा ऐसे कैसे हो सकता है। आइये हम आपको बताते हैं।
https://twitter.com/SanghiPablo1/status/1716059093797089746
डेरिल मिचेल ( Daryl Mitchell) का शतक नही आया काम
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक ठोका। उन्होंने 127 गेंदों का सामना कर 130 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। शुरुआत में मिचेल ने 90 गेंद पर 93 रन बना लिए थे। जो काफी अच्छा प्रदर्शन था लेकिन उसके बाद वह स्लो हो गए। उन्होंने उसके बाद खेली गई 37 गेंद में 37 रन बनाए और सिर्फ 3 बाउंड्री ही लगाई।
Daryl Mitchell becomes the first New Zealand player to score a World Cup against India after 48 long years. pic.twitter.com/Xtkh8xbwtj
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
डेरिल मिचेल से उम्मीद थी की वो इस मैच को तेजी के साथ फिनिश करें कि मिचेल एक सेट बल्लेबाज थे और उनसे अंत के ओवर में तूफानी बल्लेबाजी की जरूरत थी। लेकिन डेरिल मिचेल स्लो होते गए, कीवी टीम का स्कोर इस मैच में आराम से 300 से अधिक जाता अगर मिचेल अंत में हिटिंग करते। 300 से ज्यादा का टारगेट मिलने से भारतीय टीम परेशानी में