एशिया कप के आगाज़ से ही भारत बनाम पाकिस्तान की चर्चा तेज़ हो गयी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस एशिया कप का ग्रुप स्टेज का मुकाबला सभी के लिए निराशाजनक मुकाबला था क्यूंकि इस मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पद गया था और फैन्स पूरा मुकाबला देख नहीं पाए थे।
इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच दुबारा से मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्यूंकि वो फिरसे दोनों ही टीमो के बीच पुरे मुकाबले को देखना चाहते है। हालाँकि उस पहले मैच में भारत ने बल्लेबाज़ी कर ली ठिया उर एक ठीक-ठाक सा स्कोर बना लिया था। काफी लोगो का मानना था की व्वो स्कोर का पीछा पाकिस्तान आराम से कर लेती वही कुछ लोगो का मानना था की भारत उस स्कोर का बचाव कर सकती थी।
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ ने भारत को दी धमकी :
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी डेनिश कानेरिया ने बात करते हुए अपने बयान में कहा की नेपाल जैसी टीम ने भारत के खिलाफ 230 रन बना दिए तो सोचिए पाकिस्तान की टीम कितना बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। उन्होंने बोला की नेपाल जैसी टीम के पास बल्लेबाज़ी में ज्यादा अनुभव नही है वही भारतीय गेंदबा परिपक्व गेंदबाज़ी यूनिट है। उन्हें नेपाल को 150 के भीतर ही ऑल आउट क्र देना चाहिए था। भारत की गेंदबाज़ी में दिक्कत है।
उन्होंने आआगे बल्लेबाज़ी पर बभी सवाल खड़े किये और कहा “ भारतीय सेलेक्टर को गेंदबाज़ी यूनिट में ध्यान देना चाहिए था ताकि इतनी गिरावट नही हो। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी कंफ्यूज रहते है जैसे उन्हें मलुम ही न हो कि ये टीम 200 रन भी डिफेंड कर पाएगी या नहीं। वही उनके बल्लेबाज़ी में भी यही दिक्कत है।” उनका ये बयान अभी आग की तरह फ़ैल रहा है।