आईपीएल का आगाज आज से शुरू होने जा रहा है, आईपीएल 2023 का पहला मैच आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. CSK टीम की मुश्किल बढ़ती जा रही है पहले टीम से मिलर बाहर हुए और अब पहले ही मैच में धोनी का खेलना थोडा मुश्किल नजर आ रहा है. वही दूसरी ओर सीएसके को बड़ा झटका लगा है. पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. टीम ने उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश सिंह को मौका दिया है.
ये हो सकते दो विकेटकीपर
अगर धोनी टीम से बाहर होते हैं तो ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पास दो ऐसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं, जो प्लेइंग इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकते हैं. डेवोन कॉनवे या अंबाती रायडू में से किसी एक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकता है
इस वजह से नही खेल सकते मैच
चेन्नई सुपर किंग्स धोनी के बाएं घुटने की चोट ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति बना दी, लेकिन टीम के सीईओ ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. धोनी चाहते हैं की वो टीम में लम्बे समय तक बने रहे, अगर उन्हें पहले ही मैच में चोट के कारण बाहर होना पड़ा तो वो इम्पोर्टेंट मैच भी नही खेल पाएंगे
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियम्सन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह.