भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गये पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया है. टीम इंडिया ने इस मैच को यशस्वी जायसवाल की 171 रन की और रोहित शर्मा की 103 रन की शतकीय पारी के दम पर पारी और 141 रन से जीता है. बता दे की इस मैच के पहले सेशन में WI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 150 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 421 रन बनाये. इसके बाद दुसरे सेशन में भी WI महज 130 रन बनाकर ढेर हो गई, लिहाजा भारत ने इस मैच को धमाकेदार तरीके से जीता.
वही, आपको बता दे की इस मैच में जहाँ एक तरफ रोहित और यशस्वी ने शतक जड़कर खुफ़ तारीफे लूटी तो वही दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है. इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी किया है. तो चलिए जानते है रविचंद्रन अश्विन के वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन के बारे में..
सबसे पहले आपको बता दे की दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच के पहले सेशन में 5 विकेट हासिले किये तो दुसरे सेशन में 7 विकेट हासिल किये. इस तरह इन्होने कुल 12 विकेट हासिल किये और ये 8वीं बार ऐसा किया जब किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट हौल हासिल किया. इस मामले में इन्होने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली. अब आश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गये है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज:-
- 12 – मुथैया मुरलीधरन
- 10 – शेन वॉर्न
- 9 – रिचर्ड हेडली
- 9 – रंगना हेराथ
- 8- आर अश्विन
- 8- अनिल कुंबले
Ravichandran Ashwin, one of the modern-day greats of Test cricket 🔥🇮🇳#WIvIND #CricketTwitter pic.twitter.com/zR8HUegpky
— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 14, 2023
इसके अलावा अब रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट के सभी फोर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज बन गये है. इस मामले में इनसे उपर अनिल कुंबले है, जिनके नाम 953 विकेट हैं. जबकि इसने निचे हरभजन सिंह है, जिन्होंने क्रिकेट के सभी फोर्मेट में 707 विकेट हासिल किये है.
Ashwin – An all-time Great. pic.twitter.com/GBitA2KSOS
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2023