दुसरे मैच की दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए कोहली, लेकिन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ रच दिया इतिहास, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Photo of author

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच भी टीम इण्डिया ने जीत लिया है. इस मैच को टीम इण्डिया ने 6 विकेट से जीता है. इसी के साथ टीम इण्डिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. बता दे की ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला.

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में जडेजा और आश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 113 रन बनाकर भारत को 115 रन का लक्ष्य ही दे पाई. जिसके बाद भारत ने 118 रन बनकर ये मैच जीत लिया. वही, बात करे विराट कोहली की तो कोहली इस मैच की दोनों पारियों में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जहाँ कोहली पहली बार में 6 रन से अपनी फिफ्टी जड़ने से चुके थे तो वही दूसरी पारी में मात्र 20 रन बनाकर अपना अपना विकेट दे बैठे.

अब भले ही कोहली फ्लॉप साबित हुए लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. अब विराट कोहली भारत के लिए क्रिकेट के सभी फोर्मेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये है. इस मामले में कोहली ने रिंकी पोंटिंग ही नहीं सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. अब सचिन तेंदुलकर इस मामले में दुसरे और रिंकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर है.

हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी भी सचिन तेंदुलकर टॉप पर पर है और उनके बाद दुनियाभर के कई खिलाडियों का नाम आता है, लेकिन सबसे तेज 25000 रन पुरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबज कोहली बन गये है. कोहली ने केवल 549 पारियों में 25003 रन अपने नाम कर लिए.

  • विराट कोहली – 25012, 549 पारियाँ
  • सचिन तेंदुलकर -34357, 577 पारियाँ
  • रिंकी पोंटिंग  – 27483 , 588 पारियाँ
  • जैक कैलिस – 25534 , 594 पारियाँ
  • कुमार संगकारा – 28016, 608 पारियाँ
  • महेला जयवर्धने – 25957, 701 पारियाँ

Leave a Comment