चेपॉक में आया कॉन्वे का तूफ़ान, ठोक दिए 52 गेंदों पर नाबाद 92 रन, धोनी ने 4 गेंदों में दिखाई IPL के सबसे महंगा खिलाड़ी को उसकी औकात

चेपॉक में आया कॉन्वे का तूफ़ान, ठोक दिए 52 गेंदों पर नाबाद 92 रन, धोनी ने 4 गेंदों में दिखाई IPL के सबसे महंगा खिलाड़ी को उसकी औकात

Photo of author

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे का तूफ़ान जारी है, अब उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेले गये मैच में तूफ़ान मचा दिया है. जी हां, हालाँकि, वो महज 8 रन से अपना शतक लगाने से चूक गये लेकिन उनकी इस तूफानी पारी ने महफ़िल लूट ली. अब चारो तरफ से डेवन कॉन्वे का नाम गूंज रहा है. वही, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और लीजेंड बल्लेबाज धोनी ने भी पंजाब के खिलाफ मात्र 4 गेंद खेलकर फैन्स का दिन बना दिया.

बता दे की आज यानी 30 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 41 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है, इस मैच में पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी की है और डेवन कॉन्वे की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को 201 रन का लक्ष्य दिया है. बता दे की डेवन कॉन्वे ने इस मैच में कुल 52 गेंदों का सामना किया, जिसमे इन्होने 16 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 92 रन की पारी खेली. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 176.92 रहा.

इसके अलावा इस पारी में ऋतुराज गायकवाड ने 31 गेंदों में 37 रन की पारी और शिवम् दुबे ने 17 गेंद में 28 रन की पारी खेली. इन्ही के साथ धोनी भी आखरी ओवर में बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने मात्र 4 गेंदों का सामना किया जिसमे दो तूफानी छक्के लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया. धोनी ने ये छक्के पंजाब के सबसे महंगे खिलाडी सैम करन को लगाए. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 325 का रहा.

धोनी के दो छक्के:-

Leave a Comment