आईपीएल 2023 का आगाज हो गया है, इसका पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जोकि गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. वही, आपको बता दे की इस मैच में GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने तूफानी अंदाज में नजर आये. इस मैच में उन्होंने आग उगलती गेंदबाजी की.
मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटन्स के लिए इस टूर्नामेंट का पहला ओवर डाला और अपने 4 ओवर के कोटे में 29 रन खर्च करके 2 बड़े विकेट हासिल किये. वही, इन्होने पारी के तीसरे ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का विकेट लेकर अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा. शमी ने कॉन्वे को जिस तरह आउट किया वो अब सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
अब इसका एक विडियो भी सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आप निचे देख सकते है. इस विडियो में आप देखंगे की जब शमी अपना तीसरा ओवर डालने आते है तो पहली गेंद पर 1 रन देते है. लेकिन दूसरी ही गेंद पर ओपनर डेवोन कॉन्वे चकमा कहा जाते है और गेंद सीधी विकेटों में जाकर घूस जाती है और डंडे उखड़ कर विखर जाते है. इसका विडियो आप निचे देख सकते है.
इस तरह डेवोन कॉन्वे मात्र 1 रन बनकर चलते बनते है, वही चेन्नई को पहला झटका लगता है. बता दे की डेवोन कॉन्वे का विकेट 30 के टोटल पर गिरता है. जिसके बाद CSK काफी प्रेशर में नजर आती है.
A cracking delivery to get his 1⃣0⃣0⃣th IPL wicket 🔥🔥@MdShami11 picks the first wicket of #TATAIPL 2023!
Follow the match ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#GTvCSK pic.twitter.com/hN0qgJ2rFo
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
इस विकेट के साथ ही मोहम्मद शमी अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लेते है. दरअसल, इस विकेट को लेने के साथ ही शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15 वें भारतीय गेंदबाज बन जाते है.
Mohammed Shami added another feather to his hat. #IPL2023 #GTvsCSK #MohammedShami #Shami pic.twitter.com/qRbMDg6AjO
— CricTracker (@Cricketracker) March 31, 2023