महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का अपना आखरी लीग मैच बीते शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जिसमे चेन्नई के बल्लेबाजो ने दिल्ली के गेंदबाजो को बिलकुल भी नहीं बक्शा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दिल्ली के सामने 223 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इधर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर अकेले लड़ते रहे, लेकिन कप्तान धोनी के सामने उनकी एक भी नहीं चली और अंत में धोनी की चेन्नई ने इस मैच को 77 रन के बड़े अंतर से जीता और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. वही, वार्नर की दिल्ली को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
बता दे की इस मैच में ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे की जोड़ी महेंद्र सिंह धोनी की कसम खाकर मैदान में उतरे थे और उन्होंने मैच के पहले ओवर से ही दिल्ली के गेंदबाजी की धज्जियाँ उधेड़कर रख दी. इस मैच में दिल्ली के अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजो की एक भी नहीं चली. जहाँ एक तरफ ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंद में 79 रन की पारी खेली तो वही ड्वेन कॉनवे ने भी 52 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के लगाकर 87 रन ठोक डाले.
DC के बल्लेबाज हुए फ्लॉप:-
इसके बाद जहाँ शिवम् दुबे ने भी छक्को की हैट्रिक लगाकर 9 गेंदों में 22 रन ठोके तो वही रविन्द्र जडेजा ने भी चौको की हैट्रिक लगाईं और 7 गेंद में 20 रन ठोक दिए, जिसकी बदौलत CSK ने 223 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर पाई, जिसे वार्नर की DC बिलकुल भी हासिल नहीं कर पाई. DC के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. हालाँकि, कप्तान वार्नर ने 58 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के लगाकर 86 रन ठोक दिए.
लिहाजा, DC 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी, और DC 77 रन के बड़े अंतर से इस मैच को हार गई. वही, धोनी की चेन्नई ने एक खास इतिहास रचा. दरअसल, ये 12 वीं बार हुआ है जब धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंची है.