के एल राहुल को लेकर एक दुसरे से भिड़े कोच राहुल द्रविड़ और वेंकटेश प्रसाद! दिखाये आकड़े, किया दूध का दूध पानी का पानी

Photo of author

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस ट्रॉफी के पहले दो मैच टीम इंडिया ने जीते है. पहला मैच जोकि नागपुर में खेला गया उसे टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से जीता, वही अब 19 फरवरी को दूसरा मैच जोकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया उसे टीम इण्डिया ने 6 विकेट से जीता और इसी के साथ 2-0 की बढ़त हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा मजबूत कर लिया.

लेकिन इन दोनों ही मैचो में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. इन दो मैच की 3 पारियों में के एल राहुल 20, 17 और 1 रन यानि कुल 48 रन ही बना पाए. ऐसे में अब टीम इंडिया के सभी क्रिकेट फैंस और तमाम दिग्गज भी के एल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग उठा रहे है, और शुभमन गिल को मौका देने की मांग कर रहे है.

इसके बाद भी दिल्ली मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने के एल का समर्थन किया है.  दिल्ली टेस्ट मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा की उसे रन बनाने का तरीका ढूँढना होगा और हम उसका समर्थन करेंगे. वही, राहुल द्रविड़ ने भी के एल का समर्थन करते हुए कहा की ये चीजे होती है.

हम उसका समर्थन करेंगे और उसका विदेश में अच्छा रिकॉर्ड है. उसने साऊथ अफ्रीका आदि में शतक जड़ा है. अब राहुल द्रविड़ की यही बात टीम इंडियन के पूर्व कोच वेंकटेश प्रसाद को बिलकुल भी नहीं पची. वेंकटेश प्रसाद ने के एल राहुल के साथ साथ शिखर धवन और मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड और आकड़े सबके सामने रखे.

वेंकटेश प्रसाद ने आकड़े रखते हुए ट्वीट कर कहा की के एल राहुल से बेहतर शिखर धवन है.  इसी के साथ जहाँ वेंकटेश प्रसाद ने BCCI पर अपनी भड़ास निकाली और पक्षपात के भी आरोप लगाए.

वेंकटेश प्रसाद ने किये ये ट्वीट और दिखाए आकड़े:-

Leave a Comment