सभी युवा खिलाडियों का सपना होता है की वो भी अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले और देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करे, जिससे दुनिया में देश का मान बढे और खुद को भी एक अलग पहचान मिले. इसके लिए खिलाड़ी खूब मेहनत करते है. वो प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते है और घरेलु टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते है ताकि उनका देश की नेशनल टीम में चयन हो सके. लेकिन, आज के समय में कम्पटीशन काफी अधिक बढ़ चूका है. किसी भी खिलाड़ी के लिए देश की नेशनल टीम में जगह पाना आसान नहीं.
मगर कुछ खिलाड़ी होते है जो सभी बाधाओं को तोडकर आगे बढ़ते है और टीम में अपनी जगह बनाते है. उन्ही में से एक धाकड़ विकेटकीपर- बल्लेबाज जितेश शर्मा है. जोकि अपनी शानदार विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. इन्होने आईपीएल के पिछले 1- 2 सीजन में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसके दम पर अब इन्हें इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिला है.
जितेश शर्मा ने द्रविड़ की ये बात अपने दिमाग में बैठा ली थी:-
टीम इंडिया में मौका मिलने के बाद खुद जितेश शर्मा ने अपने एक ब्यान में बताया है की कैसे टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ की एक सलाह ने उनकी किस्मत बदली है, जिसके कारण वो आज वो टीम इंडिया में सिलेक्ट हो पाए है. तो चलिए जानते है जितेश शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ के बारे में क्या कहा-
‘जितेश शर्मा ने पहले टीम इंडिया में सिलेक्ट होने को लेकर कहा की इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. जब आप अच्छा प्रदर्शन करते है तब आप रेस में आगे होते है. इसके बाद जितेश ने द्रविड़ के बारे में कहा, क्रिकेट में सुधार को लेकर कई तरह की चर्चा होती है. जब कुछ महीने पहले मुझ साऊथ अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया गया था, तब राहुल सर मेरी बात हुई थी और उन्होंने कहा था की जैसी बल्लेबाजी कर रहे हो, वैसे ही करते रहो. हम भविष्य के लिए यही देख रहे है. हमें ऐसे खिलाड़ी ही चाहिए.’
आईपीएल में निभाई फिनिशर की भूमिका:-
हालाँकि, जितेश को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू का मौका नहीं मिला था. लेकिन राहुल द्रविड़ की वो बात उन्होंने अपने दिमाग में बैठा ली थी. इसके बाद इन्होने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी और विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब जितेश शर्मा एशियन गेम्स में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है.