यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का ऐलान, वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी हिटमैन रोहित शर्मा की सेना, इस पड़ोसी मुल्क से होगा मुकाबला – Cricket Reader

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का ऐलान, वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी हिटमैन रोहित शर्मा की सेना, इस पड़ोसी मुल्क से होगा मुकाबला

Photo of author

Chris Gayle : वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, वर्ल्ड कप का पहला मैच चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा, इस वर्ल्ड कप में कौनसी दो टीम फाइनल के मुकाबले में भिड़ती नजर आयेंगी उसके बारे में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने ऐलान कर दिया है क्रिस गेल का मानना है किअपने देश में वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहेगी। गेल ने दूसरी टीम का भी नाम बताया है, जो रोहित की पलटन से खिताबी मुकाबले में भिड़ सकती है।

Chris Gayle : इस टीम से होगी  टीम इंडिया की भिड़ंत?

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गेल ने बताया की वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी। उन्होंने कहा टूर्नामेंट का खिताबी मैच रोमांच से भरपूर होगा। वही दूसरी तरफ इरफ़ान पठान ने कहा की विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका के साथ होगी।

Chris Gayle ने कहा टीम इंडिया फॉर्म में

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे है , एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा था। बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने जमकर धमाल मचाया थावहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज कहर बनकर बल्लेबाजों पर टूटे थे। कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी बेमिसाल रहा था।

5 अक्तूबर से होगा वर्ल्ड कप का आरम्भ

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

Leave a Comment