छोटे अंबानी ने रिकी पोंटिंग से दिलवाया गुरु ज्ञान, क्या आप बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

इन दिनों स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है, काफी कोशिशो के बाद भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है. आलम ये है की अब सूर्यकुमार यादव किसी भी गेंदबाज की किसी भी गेंद पर आउट हो रहे है. रन बनाना तो दूर की बात अब वो क्रीज पर भी नहीं टिक पा रहे है. ऐसे में अब उन्हें काफी आलोचनाओ का भी सामान करना पड़ रहा है.

रिंकी पोंटिंग की शरण में सूर्यकुमार यादव:-

वही, अब सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए क्रिकेट के सबसे महान कप्तानों में शुमार रिंकी पोंटिंग की शरण में पहुंचे है. जी हां, अब सोशल मिडिया पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे सूर्यकुमार यादव, रिंकी पोंटिंग से बातचीत कर रहे है. विडियो में आप देख सकते है की रिंकी पोंटिंग काफी समय तक सूर्यकुमार यादव को टिप्स देते है और उनके साथ आकाश अंबानी भी नजर आते है.

https://twitter.com/MainDheetHoon69/status/1645961197089439744?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1645961197089439744%7Ctwgr%5E06d55d0e47fab2752ac0dfba374535f768ebd23b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fsuryakumar-yadav-got-out-for-duck-ricky-ponting-met-him-after-the-match-ipl-2023-120907

ऐसे में अब बड़ा सवाल बना हुआ है की क्या अब सूर्यकुमार यादव की किस्मत बदल जाएगा? खैर, आपको बता दे की ये विडियो मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मैच के बाद का है. इस मैच में जहां MI टीम ने DC को करारी मात देकर अपनी जीत का खाता खोला तो वही DC को इस आईपीएल 2023 की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.

पिछली 6 पारियों में 4 बार हुए गोल्डन डक का शिकार;-

बता दे की सूर्यकुमार यादव पिछली 6 पारियों में 4 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले वो एक अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तीनों मैचो में गोल्डन डक का शिकार हुए. उसके बाद अब आईपीएल में अभी तक खेले गये MI के तीनों मैचो में सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप हुए. वो DC के खिलाफ खेले गये पहले मैच में भी गोल्डन डक आउट का शिकार हुए.

Leave a Comment