रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया आईपीएल 2023 का 52 वां मैच संजू सेमसन की राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा, क्योकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतकर भी हारना पड़ा. जी हां, इस मैच में संजू की राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन अंत में संदीप शर्मा की एक NO BALL राजस्थान की हार का सबसे बड़ा सबब बना.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हैदराबाद के हाथो 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कप्तान संजू सेमसन काफी निराश नजर आये, क्योकि इस मैच में उन्होंने(संजू) और जोस बटलर ने तूफानी पारी खेली थी. जहाँ बटलर ने 95 रन की पारी खेली थी तो वही संजू ने 66 रन की पारी खेली थी. लेकिन इस मैच में कमजोर गेंदबाजी के चलते संजू की राजस्थान मैच हार गई.
चतुर चहल ने रचा इतिहास:-
अब भले ही इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टीम के प्रीमियम स्पिन गेंदबाज युज्वेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. अब वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये है. इस मामले में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज डेवन ब्रावो की बराबरी कर ली है. अब चहल और ब्रावो के नाम अब आईपीएल में 183-183 विकेट हो चुके हैं.
बता दे की रविवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गये इस मैच में युज्वेंद्र चहल ने अपने कोटे के पुरे 4 ओवर डाले, जिनमे 7.25 की इकॉनमी से 29 रन खर्च करके 4 विकेट झटके और इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 183 विकेट अपने नाम कर लिए. ये इन्होने 142 मैचो की 141 पारियों में हासिल किये. वही, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन पांचवे स्थान पर है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज:-
- ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट (161 मैच)
- युजवेंद्र चहल- 183 विकेट (142 मैच)
- पीयूष चावला- 174 विकेट (175 मैच)
- अमित मिश्रा- 172 विकेट (160 मैच)
- रविचंद्रन अश्विन 171 विकेट (195 मैच)