आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, रविवार को इसका चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जोकि राजस्थान रॉयल्स टीम के फैंस के लिए बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा 72 रन से जीत हासिल की, वही SRH को करारी हार का सामना करना पड़ा.
बता दे की इस मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सेमसन- बटलर और जैसवाल के दम पर 203 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसे SRH, ट्रेंट बोल्ड और युज्वेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के सामने हासिल नहीं कर पाई. लिहाजा, इस मैच में SRH को करारी हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में जहाँ ट्रेंट बोल्ट ने अपनी घातक रफ़्तार का जलवा बिखरते हुए 2 विकेट झटके तो वही चहल ने अपनी जादुई स्पिन का जलवा बिखरते हुए विकेटों का चौका लगाया. इन्होने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 17 रन खर्च करके 4 बड़ी सफलता हासिल की और अपनी टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.
वही, आपको बता दे की राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युज्वेंद्र चहल की वाइफ धनश्री भी चहल को चीयर करने के लिए स्टेडियम में नजर आई. अब इनकी एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे वो चहल के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी से झूमती हुई नजर आ रही है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) April 2, 2023