बीते बुद्धवार को आईपीएल 2023 का 26 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया जोकि बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा है. क्योकि इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से घातक गेंदबाजी देखने को मिली, जिस वजह से बल्लेबाज भी इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन अंततः लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच को 10 रन से जीता.
वही, RR को करारी हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की इस हार का सबसे बड़ा विलेन RR टीम का ही एक दिग्गज गेंदबाज रहा, जोकि बुद्धवार को लखनऊ के खिलाफ 1 भी विकेट नहीं चटका पाया और उल्टा 10 से भी ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाये. ऐसे में अब इस खिलाडी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर भी ख़त्म होता हुआ नजर आ रहा है, क्योकि इस ख़िलाड़ी को फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से पहले ही कम ही मौके दिए जा रहे है.
पिछले कुछ मैचो में किया अच्छा प्रदर्शन:-
ये दिग्गज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल है, जिन्होंने बुद्धवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 10.25 की इकॉनमी से 41 रन लुटाये, और तो और एक भी विकेट नहीं चटका पाए. जिस कारण राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि, इन्होने पिछले कुछ मैचो में शानदार प्रदर्शन किया है.
इन्होने इस आईपीएल में अभी तक खेले 6 मैचो में 11 विकेट हासिल किये है, इसमें इन्होने 1 4 विकेट हौल भी लिया है. वही, बात करे इनके अभी तक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की तो इन्होने आखिरी 8 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचो में सिर्फ 7 विकेट और आखिरी 5 वनडे मैचों में केवल ही 3 विकेट ले पाए हैं. इसी के साथ युजवेंद्र चहल ने आखिरी 5 वनडे मैचों में 67, 58 और 43 रन लुटाए हैं.