Captain Pat Cummings Big Statement : साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान का टूटा दिल, आँखों में आंसू छुपाकर कप्तान पैट कमिंग्स ने कह दी बड़ी बात

SA Vs AUS: साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान का टूटा दिल, आँखों में आंसू छुपाकर कप्तान पैट कमिंग्स ने कह दी बड़ी बात

Photo of author

ICC Cricket World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहा है इस बार के मुकाबले में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम अभी तक टूर्नामेंट में अपनी खाता भी नहीं खोल पाए हैं पहले तो भारत के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक शर्मनाक हार का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

Captain's heart broken after the shameful defeat from South Africa, Captain Pat Cummings said a big thing
Captain’s heart broken after the shameful defeat from South Africa, Captain Pat Cummings said a big thing

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम का खाता तक नहीं खुला

Captain's heart broken after the shameful defeat from South Africa, Captain Pat Cummings said a big thing

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है 12 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह से हार का मुंह देखा है यह हार वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी हार मानी जा रही है।

Captain's heart broken after the shameful defeat from South Africa, Captain Pat Cummings said a big thing
Captain’s heart broken after the shameful defeat from South Africa, Captain Pat Cummings said a big thing

लगातार वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम का दिल टूट गया है कप्तान पैट कमिंग्स ने मुकाबले हारने के बाद काफी मायूस नजर आ रहे थे और इन्होंने भावुक होने वाली बातें कही है जिसे सुनकर आप भी निराश हो जाएंगे।

हार के बाद कप्तान का टूटा दिल

लगातार अपनी दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंग्स काफी नाराजगी जाहिर कर रहे थे इन्होंने मैच के बाद बताया कि आज के मुकाबले पर कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है इस हार से पूरे ऑस्ट्रेलिया का दिल टूट गया है लेकिन आने वाले मुकाबले में हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे और हमारे टीम में जो भी कमियां है उस पर सुधार करेंगे।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया की टीम लिया था जब बुरी तरह से मैच हार गए तब इनसे पूछा गया कि अगर वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी  करते तो क्या टीम को फायदा होता?

Captain's heart broken after the shameful defeat from South Africa, Captain Pat Cummings said a big thing
Captain’s heart broken after the shameful defeat from South Africa, Captain Pat Cummings said a big thing

जवाब में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि यह कहना मुश्किल है लेकिन अगर मुझे इस टूर्नामेंट में चुनौती पूर्ण रहना है तो हमें प्रदर्शन के रास्ते तलाश में होंगे इस परिस्थिति में इस बात का कोई मतलब नहीं है कि पहले बैटिंग करें या बाद में यह मायने नहीं रखता है।

आगे कप्तान ने बताया कि मैं नहीं समझता कि आज की रात कुछ कहने की जरूरत है सभी का दिल टूट गया है और हर कोई काफी दुखी है हमारे पास दो दिन का समय है इस दौरान हम अपने गलती को सुधारने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

adplus-dvertising