ICC Cricket World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहा है इस बार के मुकाबले में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम अभी तक टूर्नामेंट में अपनी खाता भी नहीं खोल पाए हैं पहले तो भारत के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक शर्मनाक हार का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम का खाता तक नहीं खुला
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है 12 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह से हार का मुंह देखा है यह हार वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी हार मानी जा रही है।
लगातार वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम का दिल टूट गया है कप्तान पैट कमिंग्स ने मुकाबले हारने के बाद काफी मायूस नजर आ रहे थे और इन्होंने भावुक होने वाली बातें कही है जिसे सुनकर आप भी निराश हो जाएंगे।
हार के बाद कप्तान का टूटा दिल
लगातार अपनी दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंग्स काफी नाराजगी जाहिर कर रहे थे इन्होंने मैच के बाद बताया कि आज के मुकाबले पर कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है इस हार से पूरे ऑस्ट्रेलिया का दिल टूट गया है लेकिन आने वाले मुकाबले में हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे और हमारे टीम में जो भी कमियां है उस पर सुधार करेंगे।
HISTORY IN LUCKNOW!!
AUSTRALIA LOSE 4 CONSECUTIVE ICC CRICKET WORLD CUP MATCHES FOR THE FIRST TIME….!!! pic.twitter.com/MA1SgOHuhT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया की टीम लिया था जब बुरी तरह से मैच हार गए तब इनसे पूछा गया कि अगर वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते तो क्या टीम को फायदा होता?
जवाब में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि यह कहना मुश्किल है लेकिन अगर मुझे इस टूर्नामेंट में चुनौती पूर्ण रहना है तो हमें प्रदर्शन के रास्ते तलाश में होंगे इस परिस्थिति में इस बात का कोई मतलब नहीं है कि पहले बैटिंग करें या बाद में यह मायने नहीं रखता है।
AUSTRALIA HAS LOST 4 CONSECUTIVE MATCHES IN WORLD CUP.
– First time in the 48 year old tournament history….!!!! pic.twitter.com/QmYF0R2ma7
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2023
आगे कप्तान ने बताया कि मैं नहीं समझता कि आज की रात कुछ कहने की जरूरत है सभी का दिल टूट गया है और हर कोई काफी दुखी है हमारे पास दो दिन का समय है इस दौरान हम अपने गलती को सुधारने की कोशिश करेंगे।