SA Vs NED: साउथ अफ्रीका से ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान स्कॉर्ट का बड़ा बयान, फैंस को लेकर कह दी बड़ी बात।

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15 वें मुकाबला नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था इस मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है। साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड ने 38 रन से पराजित किया है पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड कप्तान एस्कॉर्ट एडवर्ड्स ने 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है जिसके दम पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

नीदरलैंड ने जमकर कुटाई की साउथ अफ्रीका के गेंदबाज को

Captain Scott's big statement after the historic victory over South Africa

पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड के टीम ने कप्तान स्कॉर्ट एडवर्ड्स के दम पर 245 रन का विशाल स्कोर बनाया है यह मुकाबला 43-43 ओवर का खेला गया था क्योंकि बारिश की वजह से ओवर में कटौती की गई थी।

Captain Scott's big statement after the historic victory over South Africa

Captain Scott’s big statement after the historic victory over South Africa

नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स ने 78 रन की तूफानी पारी के दम पर 245 रन बनाया है जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट हो गई है इस मैच में नीदरलैंड टीम की ऐतिहासिक जीत हुई है और कप्तान का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका भी रही है।

मैच जीतने के बाद क्या कहा स्कॉर्ट एडवर्ड्स(Scott Edwards) ने

नीदरलैंड टीम के कप्तान एस्कॉर्ट एडवर्ड्स ने एक बेहतरीन शानदार बल्लेबाजी की है इसके लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला है इस अवार्ड को हासिल करने के बाद उन्होंने अपना प्रतिक्रिया भी दिया है।

Captain Scott's big statement after the historic victory over South Africa
Captain Scott’s big statement after the historic victory over South Africa

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद इन्होंने कहा कि पिछले कुछ मुकाबले में हमारे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जिससे लगातार विकेट गिर जाती थी इसलिए मैंने खुद को नीचे बैटिंग करने की सोच बनाई और अंत तक खेलने की कोशिश की जिसका परिणाम बहुत ही बेहतर आया।

Captain Scott's big statement after the historic victory over South Africa

Captain Scott’s big statement after the historic victory over South Africa

अभी उन्होंने बताया कि मुकाबला जीतने के बाद हम काफी खुश है कि हमारी टीम वर्ल्ड कप का मुकाबला जीता है हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है हालांकि पहले कुछ मैच में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर स्थिति सही नहीं रख पाए, मुझे यकीन है कि बहुत सारे दर्शन खड़े होंगे और इसे देखेंगे जीत से बेहद खुश हैं।

Leave a Comment

adplus-dvertising