भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी लम्बे समय से अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में तूफानी शतक जड़ कमाल कर दिया है. उन्होंने मैच में 221 गेंदों का सामना किया और 103 रन की शानदार पारी खेली.
इस दौरान जहाँ इनका स्ट्राइक रेट 46. 61 रहा है. तो वही इन्होने अपनी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए है. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा सोशल मिडिया पर छाये हुए है. बता दे की इस मैच के पहले सेशन में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी की और मात्र 150 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई, इसके बाद भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान में उतरी.
जहाँ एक तरफ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक जड़ा तो वही रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा. इसी के साथ इन्होने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किये. तो चलिए आपको बाटते है की कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़कर कौन कौन से रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है-
सबसे पहले आपको बता दे की रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ ये अपना 51 वां टेस्ट मैच खेल रहे है. इन 51 टेस्ट मैचो में इन्होने 10 वां शतक लगाया है. इस साल रोहित का ये दूसरा शतक है. इससे पहले इन्होने इससे पहले उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शतक लगाया था.
अब जहाँ इनका ये 10 वां टेस्ट शतक है तो सयुंक्त रूप से 44 वां शतक है. इसी के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी पर भी पहुँच गये है. अब रोहित शर्मा एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर चार पर 5 पर पहुँच गये है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक:-
(एक्टिव प्लेयर्स)
- विराट कोहली- 75 शतक
- जो रूट- 46 शतक
- डेविड वॉर्नर- 45 शतक
- स्टीव स्मिथ – 44 शतक
- रोहित शर्मा – 44 शतक