मझदार में ऑस्ट्रेलिया टीम, तीसरे मैच से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस, अब ये मैच फिक्सर करेगा ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी

Photo of author

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच भारतीय टीम जीत चुकी है अब इसका तीसरा मैच 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. अब दोनों ही देशो की टीम इस मैच का बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रही. क्योकि इस मैच में जहाँ ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाना चाहती है तो वही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहती है. लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है.

खबर है की ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये है, अब पैट कमिंस तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बता दे की दिल्ली मैच के तुरंत बाद उन्हें खबर मिली थी की उनके घर में कोई बीमार है. जिसके बाद पैट कमिंस को तुरंत अपने घर ऑस्ट्रेलिया वापिस लौटना पड़ा था. वही, अब खबर आ रही है की वो अभी मैच खेलने के लयी भारत नहीं आ सकते. उन्हें अभी घर पर रुकना होगा.

इसकी जानकारी भी खुद पैट कमिंस ने दी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैट कमिंस ने कहा है की-

मैंने भारत ना लौटने का फैसला लिया है. क्योकि मेरी माँ बीमार है. उनको देखभाल के लिए और समय की जरूत है. मैंने अपने साथियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले समर्थन की सराहना करता हु. “

वही, आपको बता दे की अब तीसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस की जगह उपकप्तान स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सभालेंगे. बता दे की स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के वही बल्लेबाज है जिनपर दो साल का बैन लगा था. इन्होने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा किया.

इस दौरे के तीसरे टेस्ट मैच में इन्होने टीम के अन्य दो खिलाड़ीयो की मदद से गेंद के साथ छेड़छाड़ यानि बॉल टेम्परिंग की थी. तब ये ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे.

Leave a Comment