दनादन चौके-छक्के उड़ा रहे थे JOS, धोनी ने लगाया दिमाग और मोईन अली से उड़वा दिए बटलर के स्टंप, वायरल हुआ विडियो

दनादन चौके-छक्के उड़ा रहे थे JOS, धोनी ने लगाया दिमाग और मोईन अली से उड़वा दिए बटलर के स्टंप, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

हर सीजन की तरह आईपीएल 2023 में भी क्रिकेट के मैदान से कई हैरान कर देने वाले मोमेंट सामने आ रहे है. ऐसा ही एक मोमेंट बुद्धवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 17 वें मैच से तब सामने आया जब राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट महेंद्र सिंह की एक चाल की वजह से उड़ा. अब इसका एक विडियो इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दे की इस मैच में संजू सेमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए ये बिलकुल भी सही नहीं रहा. क्योकि जहाँ RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मात्र 10 रन बनकर आउट हो गये थे, तो वही 8 वें ओवर में पडिक्कल और संजू सेमसन भी अपना विकेट गवां बैठे. इसके बाद बटलर और आर आश्विन के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली.

बटलर- आश्विन की जोड़ी को तोडा:-

अब इनके बीच की साझेदारी पनप ही रही थी की धोनी ने अपना दिमाग लगाया और मोईन अली को गेंद थमा दी. जिसके बाद मोईन अली ने अपनी टर्न करती हुई गेंद पर जोस बटलर का विकेट उड़ा दिया और बटलर- आश्विन की जोड़ी को तोड़ दिया. इसके बाद RR टीम 175 रन का ही टोटल कर पाई. खैर, अब जिस तरह मोईन अली ने बटलर का विकेट उड़ाया, उसका एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.

वही, आपको बता दे की इस मैच में मोईन अली ने अपने कोटे के 2 ओवर डाले, जिसमे इन्होने 21 रन खर्च करके CSK के लिए 1 बड़ा विकेट हासिल किया. जिसकी बदौलत धोनी RR को 175 रन के टोटल पर रोक पाए. नहीं तो ये स्कोर 200+ पहुँच सकता था.

Leave a Comment