भारत को टक्कर देने के लिए ब्रायन लारा ने तैयार किये दो धुरंधर, एक वनडे डेब्यू मैच में ही मचा चुका कोहराम

भारत को टक्कर देने के लिए ब्रायन लारा ने तैयार किये दो धुरंधर, एक वनडे डेब्यू मैच में ही मचा चुका कोहराम

Photo of author

दो बार ICC टूर्नामेंट जीतने वाली वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. आलम ये है की वेस्टइंडीज की टीम इस बार वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है. इससे पहले ये टीम ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी वेस्टइंडीज का डब्बा गोल है. लेकिन अब वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ भिड़ने के लिए तैयार है. 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा.

वही, आपको बता दे की इस सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने दो खूंखार बल्लेबाजों को खुद तैयार किया है. जी हां, इन बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की13 सदस्यीय टीम स्क्वाड में चुना गया है. माना जा रहा है की ये दोनों बल्लेबाज टेस्ट में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है. क्योकि ये दोनों बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर है. तो चलिए जानते है इनके बारे में..

सबसे पहले आपको बता दे की इन बल्लेबाजों के नाम एलिक एथानाजे और किर्क मैंकेजी. इन्हें भारत के लिए वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया है. बता दे की एथानाजे वेस्टइंडीज टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे लेकिन इन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. वही किर्क मैंकेजी को पहली बार टीम में चुना गया है. ऐसे में अब इन दोनों को अपने डेब्यू का इन्तजार है.

एथानाजे ने की क्रुणाल पंड्या के रिकॉर्ड की बराबरी:-

बता दे की एथानाजे, लारा को अपना आयडल मानते हैं और उनकी तरह ही बल्लेबाजी करते हैं. इसका शानदार नजारा इन्होने यूएई के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू मैच में ही पेश कर दिया था. उस मैच में इन्होने मात्र 26 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था और क्रुणाल पंड्या के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वही, 22 साल के मैंकेजी इसी साल मई में बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो अर्धशतक ठोके थे.

मैंकेजी ने सिलहट में 91 और 86 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा इन्होने हाल ही में एक ट्राई सीरीज में अप्रैल में 221 रन बनाए थे. बता दे की इन्होने अबतक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिनमे 40 के औसत से 591 रन बनाए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्द्धशतक निकले. वही, इनके बारे में खुद ब्रायन लारा कहते है की-

‘ये दोनों खिलाड़ी बेहतरीन है, लेकिन इनके पास अनुभव की कमी है. यदि इन्हें घरेलु क्रिकेट का अनुभव होता तो अच्छा होता. मगर दोनों की बैटिंग स्टाइल और रवैया देखकर मुझे यकीन है कि उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर करने की सभी खूबियां हैं.’

Leave a Comment