हंसी- मजाक के बीच पोलार्ड ने लिया 8 साल पुराना बदला, फिर कैमरा के सामने ब्रावो ने छुए पैर, देखे मजेदार विडियो

Photo of author

जगजाहिर है की वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी खूब हंसी मजाक के लिए जाने जाते है, वो दिल खोलकर जिन्दगी जीते है. चाहे क्रिकेट मैदान के अंदर हो या बाहर वो एक दुसरे के साथ मजाक मस्ती करने से नहीं चुकते, वो फुल एन्जॉय करते है. इसी के चलते अब कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो मजाक मस्ती वाला विडियो सामने आया है, जोकि सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और फैंस भी इनके इस विडियो को खूब पसंद कर रहे है.

इस विडियो में देखा जा सकता है की पहले तो पोलार्ड मजाकियाँ अंदाज में ड्वेन ब्रावो को फ्लाइट से घर जाने का इशारा करते है, वही बाद में ड्वेन ब्रावो पोलर्ड के पैर छुते है. जिसके बाद पोलार्ड भी ब्रावो को अपने गले से लगा लेते है. अब इनकी इस केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे है. ना केवल विंडीज फैंस बल्कि भारतीय फैंस सहित अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी इनके इस विडियो को खूब पसंद कर रहे है और विडियो पर अपने अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे है.

पोलार्ड ने लिया 8 साल पुराना बदला:-

बता दे की इनका ये विडियो इन दिनों अमेरिका में खेले जा रहे मेजर क्रिकेट लीग 2023 में दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के बाद सामने आया है. दरअसल, इस क्वालीफायर में एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स का आमना सामना हुआ और इसमें एमआई न्यूयॉर्क ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली.

अब जब मैच के बाद ब्रावो, पोलार्ड से मिलने पहुंचे तब पोलार्ड ने मजाकियाँ अंदाज में ड्वेन ब्रावो की खिंचाई की और आईपीएल का 8 साल पुराना बदला लिया. दरअसल, आईपीएल 2015 में ड्वेन ब्रावो ने प्लेऑफ के मुकाबले में पोलार्ड को आउट कर उन्हें फ्लाइट का इशारा कर वापसी घर जाने के लिए कहा था. अब वही इशारा पोलार्ड ने ब्रावो को किया.

बता दे की इस मेजर क्रिकेट लीग 2023 में कीरोन पोलार्ड एमआई के साथ और ड्वेन ब्रावो टेक्सास सुपर किंग्स के साथ कोचिंग स्टाफ में जुड़े हुए हैं. वही, अब इनका ये विडियो सोशल मिडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Leave a Comment