आईपीएल में तूफानी प्रदर्शन कर कई खिलाडियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, उन्ही में से एक तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी है. जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश किया और उसके दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. मगर अब पिछले कुछ समय से उमरान मलिक को वो तवज्जो नहीं मिल रही है जोकि उन्हें शुरुआत में मिली थी. अब उन्हें मैदान में उतरने का मौका मुश्किल से ही दिया जाता है, क्योकि वो टीम के लिए विकेट नहीं निकाल पा रहे है.
हालांकी, उनकी रफ़्तार में कोई कमी नहीं है, मगर जब तक विकेट ना निकले तब तक ऐसी रफ़्तार से क्या फायेदा? इसी वजह से वो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में नजर नहीं आ रहे है. हालाँकि, उन्हें 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में मैदान में उतरने का मौका मिला था, मगर उस मैच में भी ये पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इन्होने 3 ओवर डाले और एक भी विकेट नहीं चटकाया. उल्टा 27 रन खर्च कर दिए थे. जिसके बाद अब इन्हें टी-20 में भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.
इसी सबके बीच अब महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उमरान मलिक को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है, जिसमे उन्होंने उमरान की तारीफ के साथ एक कमी को भी उजागर किया और बताया है की वो आगे कैसे सफल गेंदबाज बन सकते है. ब्रायन लारा ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा-
उमरान मलिक की बॉलिंग स्पीड काफी अच्छी है. मगर आप केवल स्पीड के दम पर अच्छे खिलाड़ियों को परेशान नहीं कर सके. अगर आपको कुछ अलग करना है तो आपके पास कुछ खास काबिलियत होनी चाहिए. आपको गेंद के साथ कुछ और करने की भी जरूरत है. एक गेंदबाज को पता होना चाहिए कि हालात कैसे हैं और अभी किस तरह से ढलना है.
बता दे की उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर आयरलैंड के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था, उसके बाद से अब तक इन्होने भारत के लिए महज 8 मैच खेले, जिनमे 11 विकेट चटकाये. इसके अलावा इन्होने 10 वनडे मैच भी खेले है. जिनमे इन्होने 13 विकेट चटकाए है. वही, आईपीएल में SRH के लिए 25 मैच खेले है, जिनमे 29 विकेट चटकाए है.