भुवनेश्वर कुमार. नाम तो सुना होगा! टीम इंडिया के स्टार राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट बोलर है, जोकि अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. एक वक्त था जब इनकी लहराती गेंदों का सामना करने से बल्लेबाज घबराते थे, क्योकि ये पलक झपकते ही विकेट उड़ा देते थे. मगर अब BCCI ने इन्हें साइड लाइन कर दिया है. यानी अब BCCI इन्हें किसी भी सीरीज और बड़े टूर्नामेंट में खेलने का एक मौका नहीं दे रही है. इनकी जगह शार्दुल ठाकुर या अन्य किसी को मौका दिया जाता है.
IPL की तर्ज पर खेली जा रही है UP T20 League:-
ऐसे में अब भुवनेश्वर कुमार कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे है, लेकिन इन दिनों वो उत्तर प्रदेश टी-20 लिख में खूब धमाल मचा रहे है और BCCI को करार जवाब दे रहे है. बता दे की आईपीएल की तर्ज पर ही भारत के राज्य भी टी-20 लीग का आयोजन करा रहे है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश में भी टी-20 लीग का आयोजन हो रहा है, जिसका नाम UP T20 League है. इस लीग में भुवनेश्वर कुमार नोएडा सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे है.
अब इन्होने बीती 5 सितम्बर को मथुरा मैवरिक्स के खिलाफ एक मैच खेला, जिसमे इन्होने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में इन्होने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया. जी हां, 5 सितम्बर को मथुरा मैवरिक्स के खिलाफ खेले गये मैच में भुवि नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और आते ही पहली गेंद पर जोरदार छक्का लगाया उसके बाद दूसरी गेंद पर डबल चुराया. तीसरी गेंद पर एक बार फिर उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाया और लंबा छक्का लगाया.
मथुरा मैवरिक्स को दिया गया 173 रनों का टार्गेट:-
हालांकि, वह चौथी गेंद पर आउट हो गए थे, मगर उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में अपना शानदार योगदान दिया. लेकिन बदकिस्मती से रिंकू सिंह ने उनकी इस मेहनत पर पानी फेर दिया. दरअसल, इस मैच में मथुरा मैवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में नोएडा ने पहले बैटिंग करते हुए मथुरा को 173 रनों का टार्गेट दिया, जिसमें अल्मस शौकत के 47 और समर्थ सिंह के 36 रन शामिल थे.
अब इस 173 रनों के टारगेट को चेज करते हुए मथुरा मैवरिक्स ने महज 16 ओवर में स्वास्तिक चिकारा के शानदार शतक की बदौलत जीत हासिल कर ली. स्वास्तिक चिकारा ने 56 गेंदो में 108 रन बनाए थे. वही, अंत में रिंकू सिंह ने महज 12 गेंदो में 23 रन ठोककर मैच को फिनिश किया और नोएडा सुपर किंग्स के जबड़े से जीत छीन ली. बता दे की इस लीग में रिंकू सिंह कमाल का प्रदर्शन कर रहे है.