आईपीएल के 16 वें सीजन का रोमांच जारी है, रविवार को इस आईपीएल के दो मैच खेले गये जिनमे पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में सनराईजर्स हैदराबाद टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथो एकतरफा 72 रन से हार का सामना करना पड़ा.
बता दे की इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर- यशस्वी जैसवाल और संजू सेमसन की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 203 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया और SRH को 204 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन SRH टीम इस लक्ष्य के जवाब में मात्र 131 रन ही बना पाई.
लिहाजा, इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली SRH को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कप्तान भुवनेश्वर कुमार काफी निराश और गुस्से में नजर आये. उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम के खिलाडियों पर हार की भड़ास निकालते हुए बड़ा बयाँ दिया और कहा-
इस मैच में हमारी बल्लेबाजी सही नहीं रही, जिस वजह से हार मिली. लेकिन हमने आखिरी 6 ओवरों में वापसी की थी और अंत में उमरान का कैमियो किया था. लेकिन हमने गेंदबाजी काफी अच्छी नहीं की, ये सीजन का पहला मैच है और हमें काफी सुधार करने की जरूरत है.
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने टीम के नियमित कप्तान एडेन मारकर्म को लेकर कहा की, “वो आ रहे हैं और हम निश्चित रूप से बेहतर बल्लेबाजी करेंगे, हमें इस खेल से आगे बढ़ना होगा. यह काफी अच्छा ट्रैक था, हम जो चाहें तैयार कर सकते हैं लेकिन अब हम इसके बारे में परेशां नहीं हैं.”