आईपीएल में मोहम्मद शमी से पहले ये 16 खिलाड़ी कर चुके है 100 विकेट लेने का आकड़ा पार, देखे लिस्ट

आईपीएल में मोहम्मद शमी से पहले ये 16 खिलाड़ी कर चुके है 100 विकेट लेने का आकड़ा पार, देखे लिस्ट

Photo of author

बीते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जोकि बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा, इस मैच में जहाँ CSK की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मात्र 50 गेंद में 92 रन की तूफानी पारी खेली तो वही GT की तरफ से शुभमन गिल ने 63 रन की तूफानी पारी खेली. जिसकी बदौलत GT ने इस मैच को 5 विकेट से जीता.

वही, इस मैच में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अपनी फुल फॉर्म में नजर आये. उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 29 रन खर्च करके 2 बड़े विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा शमी ने इस मैच में टूर्नामेंट का पहला विकेट लेकर अपने नाम आईपीएल में 100 विकेट लेना का ख़ास रिकॉर्ड भी दर्ज किया.

बता दे की इन्होने इस मैच में जैसे ही CSK के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का विकेट लिया, जोकि इस टूर्नामेंट का पहला विकेट भी रहा, वैसे ही शमी ने अपने नाम 100 विकेट पुरे किये और इसी के साथ शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15 वें भारतीय खिलाडी और 8 वें तेज गेंदबाज बन गये. लेकिन क्या आप जानते है की पहले 17 गेंदबाज कौन है ? नहीं? तो देखिये निम्नलिखित लिस्ट-

आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले खिलाडी:-

  1. ड्वेन ब्रावो(183)
  2.  लसिथ मलिंगा(170)
  3. अमित मिश्रा(166)
  4. युजवेंद्र चहल(166)
  5. पीयूष शर्मा(157)
  6. रविचंद्रन अश्विन(157)
  7. भुवनेश्वर कुमार(154)
  8. सुनील नरेन(152)
  9. हरभजन सिंह(150)
  10. जसप्रीत बुमराह(145)
  11. उमेश यादव(135)
  12. रवींद्र जडेजा(132)
  13. संदीप शर्मा(114)
  14. विनय कुमार(105)
  15. जहीर खान(102)
  16. अक्षर पटेल(101)
  17. मोहम्मद शमी(101)*

Leave a Comment