आयरलैंड दौरे पर बेकार टीम भेजना BCCI को पड़ सकता है महंगा, सूर्या को बनाया कप्तान तो ओवर में 5-5 छक्के खाने वाला गेंदबाज भी स्क्वाड में

Photo of author

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज ख़त्म करने के बाद अगस्त में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे और रवाना होगी। जहाँ दोनों टीमों के बीच कुल 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। यह मैच 18, 20 और 23 अगस्त को होंगे। जिसके लिए बीसीसीआई अलग टीम भेजने की योजना बना रही है। इस टीम का कप्तान भी दूसरा होगा।

सूर्या को मिली कप्तानी

आयरलैंड दौरे पर ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौके मिलने की सम्भावना है। क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी 31 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप की तैयारी में व्यस्त होंगे। वहीं दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

ये खिलाड़ी संभालेंगे बल्लेबाज

अन्य खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर इत्यादि को मौका मिल सकता है। जबकि विकेटकीपर बैट्समेन के रूप में संजू सैमसन और ईशान किशन इस स्क्वाड में शामिल होंगे।

कई युवा गेंदबाज स्क्वाड में शामिल

इस दौरे के लिए बीसीसीआई नए युवा गेंदबाजों के नाम पर भी विचार कर रही। यश ठाकुर, मोहसिन खान, सुयश शर्मा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, यश दयाल जैसे गेंदबाजों को हम इस दौरे पर सक्रीय देख सकते हैं। जिनके पास अपनी काबिलियत दिखाने का बेहतरीन अवसर होगा।

आयरलैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम के सदस्य

सूर्यकुमार यादव (C), ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (WK), जितेश शर्मा (WK), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, मोहसिन खान

Leave a Comment

adplus-dvertising