टीम इंडिया की जर्सी से BCCI ने हटाया INDIA तो गुस्से में आग बबूला हुए फैंस, बोले- ये DREAM 11 vs WI मैच है

Photo of author

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जायेगी. अब इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आई है, जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है, क्योकि BCCI ने ऐसा कुछ कर दिया है, जोकि बिलकुल भी नहीं करना चाहिए था.

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ नई टेस्ट जर्सी में नजर आये है, जिसके बाद फैंस टीम की न्यू जर्सी देखकर भड़क गये. क्योकि जर्सी से INDIA नाम हटा दिया गया है. इसी बात से फैंस BCCI से बेहद खफा हो गये, जिसके बाद फैंस BCCI को खूब खरी खोटी सुना रहे है. हालाँकि, जर्सी का बाकी लुक पहले की तरह ही है. डिजाइन भी सेम है.

INDIA की जगह लिख दिया गया DREAM 11:-

तस्वीरों में देखा जा सकता है की जर्सी पर एडिडास की नीली पट्टियाँ है. लेकिन जहाँ INDIA लिखा हुआ होता है, उसकी जगह लाल रंग में DREAM 11 लिखा हुआ है, जिससे जर्सी पहले से अधिक कलर फुल लग रही है. मगर अब फैंस INDIA नाम हटाने की वजह से BCCI से बेहद नाराज है और सोशल मिडिया पर BCCI को तरह तरह की बाते कर रहे है. बता दे की इससे पहले भारत की स्पॉनसर बायजूस थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम:-

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (VC), केएस भरत (WK), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Leave a Comment