Hardik Pandya England : हार्दिक पांड्या की जगह आईसीसी विश्वकप में इन 3 खिलाड़ियों में से एक को बीसीसीआई दे सकती है मौक़ा, धोनी -रोहित के चेले शामिल

Hardik Pandya England : हार्दिक पांड्या की जगह आईसीसी विश्वकप में इन 3 खिलाड़ियों में से एक को बीसीसीआई दे सकती है मौक़ा, धोनी -रोहित के चेले शामिल

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम अभी आईसीसी विश्वकप 2023 में हिस्सा ले रही है और भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है जहाँ उन्होंने अपने चारो मुकाबले जीते है। भारत के द्वारा सभी टीमो को परास्त किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम अभी अंक तालिका में दुसरे स्थान पर बनी हुई है और वो अच्छे फॉर्म एम् लग रहे है।

भारत के इन सभी जीतो में उनके सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है और इसी कारण उन्हें एक काफी संतुलित टीम माना जा रहा है। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के कारण टीम में काफी संतुलन आता है जहाँ हार्दिक पांड्या 6वे नंबर पर बल्लेबाज़ी के साथ-साथ एक अतितिरिक्त गेंदबाज़ की भूमिका भी निभाते है।

BCCI can give a chance to one of these 3 players in ICC World Cup in place of Hardik Pandya
BCCI can give a chance to one of these 3 players in ICC World Cup in place of Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या को लगी चोट :

BCCI can give a chance to one of these 3 players in ICC World Cup in place of Hardik Pandya

भारतीय टीम का ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को अंतिम मुकाबले में चोट लगी थी जिसे थोड़ी गहरी चोट बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हार्दिक पांड्या ने इसी कारण न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मुकाबला मिस भी किया है और ये देखने वाली  बात होगी कि आगे वो उपलब्ध हो पाते है या नही।

ये 3 खिलाड़ी कर सकते है रिप्लेस :

विजय शंकर :

इस लिस्ट में पहला नाम विजय शंकर का है जहाँ बिजय शंकर को पिछले विश्वकप में भी चुना गया था। वो भी हार्दिक पांड्या की तरह माध्यम गति की गेंदबाज़ी कर लेते है और उसी के साथ वो मध्य क्रम एम् बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते है। हार्दिक के के जगह टीम मैनेजमेंट उन्हें मौक़ा दे सकती है।

BCCI can give a chance to one of these 3 players in ICC World Cup in place of Hardik Pandya
BCCI can give a chance to one of these 3 players in ICC World Cup in place of Hardik Pandya

शिवम दुबे

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने अभी पिछले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था और वो सीजन काफी समय के बाद उनके लिए कमाल का सीजन था जहाँ उन्होंने काफी रन बनाए थे। वो भी मध्यम गति की गेंदबाज़ी कर सकते है और उनका भी एक विकल्प भारतीय टीम के पास है।

वाशिंगटन सुन्दर

वाशिंगटन सुन्दर का नाम उन खिलाड़ियों में अता है जिन्हें आप कभी भी मौक़ा देकर देखिये तो वो आपको निराश नहीं करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुन्दर ने कमाल का प्रदर्शन पिछले काफी समय से जारी रखा है और इन भारतीय पिच पर उनका प्रदर्शन और भी बेहतर हो सकता है।

Leave a Comment