बीसीसीआई ने फैन्स को दी बड़ी खुशखबरी, अगले फेज़ में वर्ल्ड कप के लिए इतने ज्यादा टिकेट बुक करने का मौक़ा देगी बीसीसीआई

Photo of author

बीसीसीआई 2011 के बाद विश्वकप का आयोजन करने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीसीसीआई ने 2०१1 का भी विश्वकप बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर ही होस्ट किया था। हालाँकि वो पहली बार अकेले ही विश्वकप का आयोजन कर रहे है। इसी कारण बीसीसीआई के लिए ये काफी बड़ा इवेंट होने वाला है।

अब इस विश्वकप की उलटी गिनती शुरू हो गयी है और अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। आज से मात्र 28 दिनों के बाद ही विश्वकप की शरूआत हो रही है।बीसीसीआई ने अब लगभग सभी तैयारी शुरू कर दी है या काम खत्म करने वाले है। बीसीसीआई ने पहले ही शेड्यूल की घोषणा कर दी है और सभी टीम उसी हिसाब से अपनी तैयारी कर रहे है।

टिकेट को लेकर अभी भी काफी दिक्कत :

बीसीसीआई ने इस विश्व’कप के लिए टिकेट बुकिंग को भी शुरू kआर दिया है। काफी मुकाबलों के लिए बुकिंग हो गई है लेकिन इसको लकार काफी शिकायत सामने आ रही है। काफी सारे मुकाबलों के लिए लोगो को टिकेट नही मिल रहे है और काफी कम समय में ही सारे टिकेट निकल जा रहे है। इसी कारण ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने काफी कम टिकेट निकाले है।

इसी कारण बीसीसीआई की काफी ज्यादा आलोचना हुई है क्यूंकि काफी लोग इस बात को लेकर ट्रोल कर रहे है की बीसीसीआई अपने फैन्स को ज्यादा मौक़ा नहीं दे रहे है और काफी सारे टिकेट खुद के लिए ही बचा कर रख रहे है जिनका इस्तेमाल आगे जा कर करेंगे। इसके बाद बीसीसीआई ने एक काफी बड़ी खबर सामने रखी है।

बीसीसीआई ने फैन्स को दी खुशखबरी :

इतनी ज्यादा आलोचना और शिकायत के बाद अब बीसीसीआई ने एक काफी बड़े अपडेट दी है। टिकेट बुकिंग को लेकर अभी बीसीसीआई ने काफी बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने अभी घोषणा करते हुए इस बात का एलान किया है कि टिकेट बुकिंग के अगले फेज़ में वो 4 लाख टिकेट बुक करने का मौक़ा देंगे।

Leave a Comment