ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहा है 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला भारतीय टीम बहुत ही बड़े अंतर से अपने पक्ष में किया है लेकिन इस मुकाबले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज आउट हो गए हैं लेकिन मैदान से बाहर नहीं गया है।
किस्मत के घोड़े पर सवार है बांग्लादेशी बल्लेबाज
19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन संतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जो शुरुआत में उनकी टीम के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित भी हुआ है।
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद हसन के बीच पहला विकेट के लिए 93 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई थी। जिसके भारत बाद भारत बैक फुट पर धकेल दिया है हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत तो हासिल कर लिए हैं लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज को किस्मत बहुत समर्थन दिया था लेकिन भाग खराब था जिसकी वजह से यह मुकाबला नहीं जीत पाए।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज साफ-साफ आउट थे लेकिन उसके बावजूद भी पवेलियन नहीं लौटे हैं इसे कहते हैं किस्मत के घोड़े पर सवार है बांग्लादेशी बल्लेबाज।
रिव्यू ना लेकर गलती कर बैठे कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma)
लिटन दास 66 रन की पारी खेली वही तंजीद हसन 51 रन की पारी खेली, इस दौरान तंजील हसन को एक जीवनदान मिला है वह बहुत ही भाग्यशाली रहे क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया नहीं तो इनका काम तमाम हो जाता।
दरअसल बात यह था कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद सीधे स्टांप में डाली गई थी जो तंजीद हसन के पैड में जाकर लगी जिसके बाद भारतीय कप्तान और गेंदबाज को ऐसा लगा की गेंद पहले बल्ले पर लगी है जिसके वजह से कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू भी नहीं लिया।
Ball tracking shows 3 reds. pic.twitter.com/7BBRfVHCuQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
जब बाद में रिव्यू कर देखा गया तो पूरी तरह एलबीडब्ल्यू आउट थे तब कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह काफी मायूस नजर आ रहे थे और इसका फायदा उठाते हुए तंजीद हसन ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल दिए।