बाबर आजम vs विराट कोहली? क्रिकेट के खेल में कौन है किसका बाप? किस की कवर ड्राइव है सबसे बेस्ट? आज जान लिए लीजिये आकड़े

Photo of author

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई महान खिलाड़ी हुए है, जिन्होंने अपने समय में कमाल की क्रिकेट खेली है और उसके दम पर दुनिया में अपना और अपने देश का नाम ऊँचा किया. वही, आज के समय में देखा जाए तो विराट कोहली और बाबर आजम क्रिकेट की दुनिया के दो बड़े नाम है. हालाँकि, विराट कोहली काफी अधिक क्रिकेट खेल चुके है और बाबर आजम के लिए अभी काफी क्रिकेट बचा है. इसके बावजूद भी आये दिन इन दोनों खिलाडियों की तुलना होती रहती है और ये काफी बड़ा टॉपिक है.

babar-azam-vs-virat-kohli-who-is-the-best-batsman
babar-azam-vs-virat-kohli-who-is-the-best-batsman

जहाँ एक तरफ भारतीयों के लिए विराट कोहली किंग है तो वही पाकिस्तानी बाबर आजम को अपना किंग मानते है. कई बार फैंस अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए सोशल मिडिया पर बुरी तरह भीड़ भी जाते है. कई फैंस मानते है की ‘विराट कोहली इज द बेस्ट’, तो वही कई फैंस कहते है ‘बाबर आजम इज द बेस्ट’. और ये डिबेट चलती रहती है. इसी के चलते आज हम आपको विराट और बाबर के क्रिकेट के तीनों फोर्मेट के आकड़े बताने वाले है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इन दोनों में कौन बेस्ट है?

बाबर आजम:-

बाबर आजम vs विराट कोहली? क्रिकेट के खेल में कौन है किसका बाप? किस की कवर ड्राइव है सबसे बेस्ट? आज जान लिए लीजिये आकड़े

सबसे पहले बात करे बाबर आजम की तो बाबर इन दिनों अपने करियर की पीक पर है, वो आये दिन पाकिस्तान के लिए कई शानदार पारियां खेल रहे है और बतौर कप्तान भी टीम के लिए कई मैच जीत रहे है. वही, आकड़ो पर जाए तो बाबर आजम ने अभी तक 48 टेस्ट मैच खेले है, जिनमे 47.9 की औसत और 55.2 की स्ट्राइक रेट से 3733 रन बनाये है. इसमें इन्होने 9 शतक और 26 अर्द्धशतक जमाये है. वही, इनका बेस्ट स्कोर भी 196 रहा है.

babar-azam-vs-virat-kohli-who-is-the-best-batsman
babar-azam-vs-virat-kohli-who-is-the-best-batsman

वनडे में इन्होने 100 मैच खेले है, जिनमे 59.2 की औसत और 89.2 की स्ट्राइक रेट से 5089 रन बनाये है. इसमें इन्होने 18 शतक और 26 अर्द्धशतक जमाये है. वही, वनडे में इनका बेस्ट स्कोर भी 158 रहा है. वही, टी-20 क्रिकेट में इन्होने 104 मैच खेले है, जिनमे 41.5 की औसत और 128.4 की स्ट्राइक रेट से 3485 रन बनाये है. इसमें इन्होने 3 शतक और 30 अर्द्धशतक जमाये है, बेस्ट स्कोर 122 रहा है.

विराट कोहली:-

विराट कोहली भी इस समय अपनी अच्छी फॉर्म में है और वो टीम के लिए जमकर रन बना रहे है. हालाँकि, कुछ महीनों पहले कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. मगर अब वो अच्छी फॉर्म में है. अब इनके क्रिकेट आकड़ो पर जाए तो इन्होने 110 टेस्ट मैच खेले है, जिनमे 48.9 की औसत और 55.2 की स्ट्राइक रेट से 8555 रन बनाये है. इसमें इन्होने 28 शतक और 29 अर्द्धशतक जमाये है. वही, इनका बेस्ट स्कोर 254 रन रहा है.

babar-azam-vs-virat-kohli-who-is-the-best-batsman
babar-azam-vs-virat-kohli-who-is-the-best-batsman

वनडे में इन्होंने 274 मैच खेले है, जिनमे 57.3 की औसत और 93.6 की स्ट्राइक रेट से 12898 रन बनाये है. इसमें इन्होने 46 शतक और 65 अर्द्धशतक जमाये है. वही, इनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है. इसके बाद टी-20 में इन्होने 115 मैच खेले है. जिनमे 52.7 की औसत और 138.0 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाये है. इसमें इन्होने 1 शतक – 37 अर्द्धशतक जमाये है, बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है.

अब यदि आकड़ो को देखा जाए तो कोहली क्रिकेट के हर फोर्मेट में बाबर आजम से दुगुने से भी आगे है और यदि औसत और स्ट्राइक रेट देखा जाए तो भी क्रिकेट के हर फोर्मेट में लगभग सामान से अंतर है, लेकिन ओवरआल कोहली ही आगे है. देखा जा सकता है की टेस्ट में कोहली का औसत और स्ट्राइक रेट 48.9 और 55.2 है, जबकि बाबर का 47.9 और 55.2 है. वनडे में कोहली का औसत और स्ट्राइक रेट 57.3 और 93.6 है, जबकि बाबर का 59.2 और 89.2 है. इसके अलावा टी-20 में कोहली का औसत और स्ट्राइक रेट 57.3 और 93.6 है तो वही बाबर का 41.5 और 128.4 है.

मौजूदा रैंकिंग में बाबर है आगे:-

अब यदि बात की जाए ICC रैंकिंग की तो इस समय क्रिकेट के हर फोर्मेट में बाबर आजम, कोहली से आगे है. बात टेस्ट की करे तो इस समय ICC रैंकिंग में बाबर आजम टॉप 3 पोजीशन पर है, जबकि कोहली टॉप 10 से भी बाहर है. वही, वनडे में बाबर नंबर 1 पोजीशन पर है तो कोहली टॉप 8 पर है. इसके बाद टी-20 में सूर्यकुमार यादव टॉप 1 पर है, बाबर आजम टॉप 3 पर है और कोहली टॉप 10 से बाहर है.

Leave a Comment

adplus-dvertising