पाकिस्तान और नेपाल के बीच अभी एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला मुल्तान के मैदान में खेला जाना है। पाकिस्तान 2008 के बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर एशिया कप का मुकाबला खेल रही है और इसी कारण उनके लिए ये काफी बड़ा लम्हा है।
आज के पहले मुक़ाबले के बारे में बात की जाए तो क्वालीफायर जीत कर आई नेपाल से उनका सामना हो रहा हैं। पाकिस्तान की तुलना में नेपाल थोड़ी हल्की टीम है क्यूंकि पाकिस्तान अभी इस वक़्त आईसीसी वनडे रैंकिंग मव नंबर 1 के पायदान पर है और इसी कारण उनके अंदर आत्म विश्वास भी होगा।
बाबर आज़म में आया नंबर 1 होने का घमंड :-
पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने आज के मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है जहां उन्होंने अपने टॉस के बयान से सभी को।हैरान कर दिया है और उनमें काफी ज्यादा आत्मविश्वास देखा जा सकता हैं। उनके इस भरोसे पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
बाबर आज़म ने टॉस के दौरान कहा “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच काफी सूखी और चमकदार दिख रही है। पहले एकादश का नाम बताने का कोई कारण नहीं है, हम अपनी टीम को आत्मविश्वास देना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो, शीर्ष रैंक वाली टीम होने से एक अच्छा दबाव आता है, हम आनंद लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
नेपाल की प्लेइंग 11 : कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी