बाबर अज़ाम और विराट कोहली के बीच हम दोनो ही देशों के बीच फैन्स के द्वारा लगातार तुलना किया जाता है। दोनो ही ख़िलाड़ी अपने देश के सबसे प्रमुख और शानदार बल्लेबाजो में से एक है जिन्होंने न जाने कितने सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
विराट कोहली ने अपने इतने लंबे कैरियर में काफी बड़ा नाम कमाया है वही बाबर आज़म अभी से ही कोहली को टक्कर दे रहे है जिज़ कारण फैन्स लगातार दोनो ही खिलाडियों की तुलना करते रहते है। इस बीच बाबर आज़म का बयान सामने आ रहे हैं।
बाबर आज़म ने कोहली के बारे में करी बात :-
बाबर आज़म और विराट कोहली के बीच अकसर तुलना होते रहती है लेकिन दोनो ही खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा प्यार और इज़्ज़त है और इसी कारण दोनो को साथ मे काफी बार मैदान में देखा गया है और वो काफी अहम और वहुल्लमूल्य टिप्स शेयर किया करते है।
अभी बाबर आज़म ने विराट कोहली के साथ 2019 मे हुए मिलन के दौरान बातचीत के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा ” जब में विराट कोहली से 2019 में मिला था तब वो अपने पीक पर थे और आज भी अपने पीक पर है। मैन उनसे कुछ सवाल पूछे और उन्होंने काफी सरलता और अच्छे से मुझे उनके जवाब दिए। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।”
दोनो 2 सितंबर को होंगे आमने सामने :-
भारत और पाकिस्तान दोनो की भिड़ंत 02 सितांबर को होने जा रही है जहां दोनो ही टीम इस मुकाबले के लिए उत्साहित हैं। विराट कोहली और बाबर आज़म दोनो के ऊपर ही अपने-अपने बल्लेबाज़ी क्रम का भार होगा और वो अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।