Babar Azam: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की स्थिति बहुत ही घटिया हो गई है इस वर्ल्ड कप 2023 के 22 में मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम बड़े अंतर से मात दी। मैच में पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने पराजित कर इतिहास रच दिया है वनडे में यह पहली बार हुआ है जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है। इतना ही नहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार रहा है जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है और 2023 का तीसरा बड़ा उलट फिर होने जा रहा है बाबर ने मैच के बाद मछली की तरह छटपटाना लगे हैं।
हार के बाद कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने मछली की तरह छटपटाने लगे
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22 वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था इसमें अफगानिस्तान की बहुत बड़े अंतर से हार गया है मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से पराजित किया है और इतिहास रच दिया है।
Gila bhi tujh se bohat hay, magar muhabbat bhi
Wo baat apni jagah, yeh baat apni jagah💔💔💔 #CWC23 #PAKvsAFG pic.twitter.com/GOMpTa3t3I
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 24, 2023
वनडे में यह पहली बार रहा है जब अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धूल चटाया है। बाबर आजम की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 282 रन बनाए हैं।
https://twitter.com/ExposeTha7a/status/1716665252853518810
इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया है इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम अपने खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया दिया है।
I request Babar Azam to leave captaincy himself with utmost dignity and grace after this World Cup, and focus on just the batting! You are the best batter produced by this country and you will break every record possible. I don't want the PCB chairman to take this decision or… pic.twitter.com/9RfW0x38s0
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 23, 2023
जानिए क्या कहा बाबर आजम(Babar Azam) ने
दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपना प्रतिक्रिया दिया है इन्होंने बताया है कि हमारी टीम गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा पाया और विकेट को हासिल करने में भी नाकामयाब रहा।
https://twitter.com/umairuu301/status/1716510640079274265
इसके अलावा इन्होंने कहा कि मैं काफी निराश हूं क्योंकि हमें आज के मैच में ऐतिहासिक हार का मुंह देखना पड़ा है हमारे गेंदबाज मिडिल ओवर में विकेट निकालने में नाकामयाब रहे थे अगर आप किसी भी एक ही डिपार्टमेंट में अच्छा नहीं करते हैं तो मैच आपके हाथ से निकल सकता है।
I have no words 😞😭 #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/3vMsdPD2Tf
— Hasnain Haraj (@HasnainHaraj5) October 23, 2023
अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज हमारे गेंदबाज के खिलाफ आसानी से रन बना रहे थे मैदान पर छक्के चौके की बरसात हो रहे थे जिसका खामियाजा जहां में भुगतना पड़ा है अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है।