पाकिस्तान और नेपाल के बीच अभी एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से सभी को बेहतरीन मुकाबले के उम्मीद थी की दोनों ही टीम शानदार प्रदर्शन करेगी लेकिन पहले पारी में पाकिस्तान की टीम ने एक तरफे तरीके से बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने एक काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान जी टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 342 रनों का बड़ा स्कोर खडा कर दिया है। उनके तरफ से आज उनके कप्तान बाबर आज़म स्टार रहे जहाँ उन्होंने आज शानदार बल्लेबाज़ी की थी और उनके ही कारण ये विशाल स्कोर बन पाया है।
बाबर आज़म ने रचा कीर्तिमान :
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और खुद ही इतनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करके उन्होंने अपने इस निर्णय को सही साबित कर दिया है। इस मुकाबले में उन्होंने अपने कैरियर का 19वनडे शतक जड़ा है जहाँ इस शतक को उन्होंने काफी अच्छे तरीके से बिल्ड किया था।
उन्होंने एक काफी बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है जहाँ वो सबसे तेजी से 19 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। उन्होंने मात्र 102 पारियों में ही ये कारनामा करके दिखा दिया है। इस से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हासिम आमला के नाम था जिन्होंने 104 पारियों में 19 शतक जड़े थे। विराट कोहली इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर आते है और उन्होंने 124 पारियों ये कीर्तिमान स्थापित किया था।
बाबर आज़म ने बनाए 150+ रन :
इस मैच में बाबर आज़म के स्कोर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने आज के मैच में 131 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के मारे है। ये उनके वनडे कैरियर का दुसरा 150+ का स्कोर था जहाँ वो पाकिस्तान के लिए वनडे में 150+ का स्कोर बनाने की लिस्ट में दुसरे स्थान पर आगए है।