भारतीय क्रिकेट टीम अभी एशिया कप 2023 में हिस्सा इ रही है। विश्वकप 2023 की तैयारी के लिए ये एशिया कप काफी ज्यादा अहम है। भारतीय टीम ने इस एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने लगभग हर मुकाबलों में ही अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारतीय टीम इस एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत और श्रीलंका के बीच इस एशिया कप क फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जाएगा जोकि कोलोंबो के मैदान में खेला जाएगा। ये फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा अहम है।
फाइनल से पहले भारतीय टीम को लगा झटका :
भारत और श्रीलंका के बीच इस एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलोंबो के मैदान में खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस मुकाबले के लिए काफी उताहित है और वो जमकर तैयारी कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ही टीम इस एशिया कप के खिताब को जीतने का प्रयास करना चाहेगी।
वही इस एशिया कप के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के ऑल राउंडर अक्षर पटेल इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नही होंगे क्यूंकि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए काफी सारी चोट आई है। उनके जगह पर भारत ने वाशिंगटन सुन्दर को स्क्वाड में शामिल कर लिया है और वो श्रीलंका के लिए रवाना हो गए है। वाशिंगटन सुन्दर के पास खुद को साबित करने का काफी अच्छा मौक़ा है अगर उन्हें खेलने का मौक़ा मिलता है तो।
अक्षर पटेल ने खेली थी शानदार पारी :
अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ एक कमाल की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने वो मुकाबला गवा ही दिया था लेकिन 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अक्षर पटेल ने अपने तरफ से पूरी कोशिश की और मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गए। उनके ही बल्लेबाज़ी के कारण भारत को मौक़ा मिला था।