इस साल वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में होना है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर को होगा. अब चूँकि इसका आगाज होने में अब से महज 2 महीने का वक्त बचा है ऐसे में इस मेगा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमो ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वही, तमाम क्रिकेट पंडितो ने भी इस वर्ल्डकप को लेकर अपना ज्ञान भी देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया को तीन बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने भी इस वर्ल्डकप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में बताया है की इस बार कौन- सी 4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी. तो आइये जानते है की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने किन किन टीमों पर भरोसा जताया है और क्यों?
सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को कहा है की ये टीम सेमीफाइनलिस्ट हो सकती है. क्योकि इस टीम के पास अच्छी तैयारी करने और अपना शानदार कॉम्बिनेशन बनाने के लिए टूर्नामेंट से पहले काफी सारे मैच हैं. मैकग्रा का कहना है की इस टीम के पास बड़े टूर्नामेंट्स और बड़े मैचों में भिड़ना पसंद है, इनके पास पर्याप्त अनुभव भी है और टीम में युवा भी आ रहे है, इस वजह से ऑस्ट्रेलिया पहली टीम होगी जो इस वर्ल्डकप की पहली सेमीफाइनलिस्ट होगी.
भारत और पाकिस्तान भी होंगे सेमीफाइनल में:-
इसके बाद इंग्लैंड वो टीम होगी जो इस वर्ल्डकप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट हो सकती है. क्योकि इंग्लैंड टीम पिछले कुछ समय से अच्छा वनडे क्रिकेट खेल रही. बता दे की जहाँ ऑस्ट्रेलिया पांच बार की चैंपियन टीम है तो वही इंग्लैंड ने एक भी बार वनडे वर्ल्डकप नहीं जीता है, हालाँकि, इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्डकप 2 जीते है. इसके बाद ग्लेन मैकग्रा ने भारत और पाकिस्तान को इस वनडे वर्ल्डकप की सेमीफाइनलिस्ट टीम बताया है.